प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- वैलेंटाइन डे तो वैसे सभी के लिए खास होता है। लेकिन, इस बार उनके लिए अधिक खास होगा, जिनकी शादी के बाद यह पहला अवसर होगा जब दोनों साथ साथ इस दिन को सेलिब्रेट करेंगे। कोई सरप्राइज गिफ्ट देने की बात कर रहा है तो कोई लांग ड्राइव पर जाने की प्लानिंग में लगा है। ऐस कपल्स भी हैं जो फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करेंगे। कुल मिलाकर प्रेमी जोड़ों के लिए खास बना यह दिन उनके लिए ढेरों खुशियां लेकर आ रहा है।

पति को गिफ्ट करेंगे वालेट

पूजा और संतोष दोनों ने प्रेम विवाह किया था। पूजा ने बताया की शादी के बाद यह उनका पहला का वैलेंटाइन डे है। पिछले ही वर्ष इनकी शादी हुई थी। इससे पहले ये दोनों छह महीने रिलेशिप में रहे जिसके बाद इन्होंने शादी का फैसला लिया। पूजा बताती है इनकी और संतोष की पहली मुलाकात इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढाई के दौरान हुई थी। यह इनका और संतोष का पहला वैलेंटाइन डे इस अवसर पर ये संतोष को वॉलेट गिफ्ट करेंगी।

नैनीताल जाने की प्लानिंग

डॉ शैलेंद्र मणी त्रिपाठी और डॉ तृप्ति त्रिपाठी शादी से पहले दस साल रिलेशनशिप में रहे। जिसके बाद इन्होंने शादी का फैसला लिया। शैलेंद्र बताते है की इनकी पहली मुलाकात एयू में बीए में पढने के दौरान हुई थी। जहां पर इन्होंने पहली बार तृप्ति को देखा था। पिछले वर्ष इनकी शादी हुई थी। शैलेंद्र बताते है की शादी के बाद का उनका यह पहला वैलेंटाइन डे है। जिस पर वो अपनी प्रेमिका रही पत्नि तृप्ति को इस बार गोल्डेन रिंग गिफ्ट करेंगे। इसी के साथ वो अपनी पत्नि के साथ नैनीताल की ट्रिप पर भी जाएंगे।

जमकर बिकी रिंग और लॉकेट

जूही और विकी की शादी भी तीन माह पहले हुई है। दोनों ने अरेंज मैरिज की है और यह उनका पहला वैलेंटाइन डे है। विकी ने बताया कि उन्होंने जूही को सरप्राइज गिफ्ट देने का प्लान बनाया है। बुधवार को वह मार्निंग में अपनी बेटर हाफ को सोने का लाकेट गिफ्ट करेंगे। इसी तरह विमल अपनी वाइफ प्रीति को पहले वैलेंटाइन पर सोने की रिंग देने जा रहे हैं। बता दें कि मंगलवार को शहर की तमाम ज्वैलरी शोरूम में खरीदारों की भीड़ लगी रही। लोगों ने अपने पहले वैलेंटाइन को यादगार बनाने के लिए जमकर गहनों की खरीद की।