रिलेटिव से मिलने गया था

रामबोध द्विवेदी नैनी के दूरवाणी नगर एरिया में रहते हैं। उनका बड़ा बेटा शिवम द्विवेदी बीएससी सेकेंड इयर का स्टूडेंट था। 29 नवंबर को वह अपने किसी रिलेटिव से मिलने स्वरूपरानी हॉस्पिटल पहुंचा था। शाम को पता चला कि वह घर नहीं पहुंचा। उसके पिता परेशान होकर हॉस्पिटल पहुंच गए। उसके पास मोबाइल था लेकिन वह स्वीच ऑफ बता रहा था। दोनों मोबाइल नंबर काम नहीं कर रहा था। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक से शिवम कहां चला गया।

पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

शिवम के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई। स्वरूपरानी हॉस्पिटल चौकी पर उन्होंने  किडनैपिंग होने की आशंका जाहिर की। लेकिन पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की। रात गुजर गई लेकिन कोतवाली पुलिस शिवम के बारे में कोई जानकारी नहीं पता कर सकी। नेक्स्ट डे शिवम के पिता ने नैनी पुलिस ने कार्रवाई के लिए गुहार लगाई। नैनी पुलिस को पता चला कि पैसे को लेकर कुछ लोगों से शिवम का विवाद हुआ है। आरोपियों से पकड़ कर पूछताछ शुरू हुई। लेकिन कुछ भी क्लीयर नहीं हो सका।

लड़की का चक्कर

जांच के दौरान पुलिस को शिवम के पिता ने यह भी बताया कि नैनी की रहने वाली एक लड़की उससे लव करती थी। वह लगातार शादी का प्रेशर बना रही थी। जबकि  शिवम उससे शादी नहीं करना चाहता था। क्योंकि उसकी एज शिवम से ज्यादा थी। पुलिस ने इस मामले में उस लड़की से भी पूछताछ करने की बात कही। हालांकि शिवम के पिता का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

झूंसी में मिली body

फ्राइडे को पुलिस शिवम की तलाश में पिता के साथ भटकती रही। इस दौरान पुलिस अरैल घाट से झूंसी पहुंची। दरअसल पुलिस को पता चला था कि शिवम की बॉडी नैनी अरैल साइड में है। गंगा के किनारे उसकी बॉडी नहीं मिली। सर्च आपरेशन आगे चला तो झूंसी एरिया में शिवम की बॉडी मिली। बॉडी का ज्यादातर हिस्सा सड़ चुका था। लेकिन कपड़े, कार्ड और पर्स आदि से उसके पिता ने शिवम की पहचान की। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शिवम की बॉडी मिल गई है। जांच की जा रही है। उसकी हत्या हुई या उसने सुसाइड की यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से क्लीयर होगा। उसी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अपनी आगे की जांच करेगी।

राजेश यादव

एसपी सिटी