- सीटीईटी में 90 प्रतिशत ने दर्ज करायी उपस्थिति

-शहर में 28 केन्द्रों पर हुआ परीक्षा का आयोजन

ALLAHABAD: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन की ओर से रविवार को शहर में सीटीईटी का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए कुल 20 हजार 800 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें 90 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस बारे में इलाहाबाद क्षेत्र के रीजनल सेक्रेटरी पीयूष कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी गई।

दो पालियों में हुई परीक्षा

सीटीईटी का आयोजन दो पालियों में किया गया। प्रथम पाली में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक हुई। दूसरी पाली में प्राथमिक विद्यालयों के लिए दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे परीक्षा हुई। क्षेत्रीय सचिव ने बताया कि सीबीएसई की ओर से सीटीईटी का आयोजन नौवीं बार किया गया है।

बाक्स-

79 सेंटर्स पर हुई ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा

अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार को ग्राम पंचायत अधिकारी पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। शहर में परीक्षा के लिए कुल 79 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिनमें 38,998 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। एडीएम सिटी गंगाराम गुप्ता ने बताया कि सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्णढंग से परीक्षा का आयोजन किया गया।