प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। ऑन लाइन ठगों पर प्रयागराज की साइबर पुलिस भारी पड़ जा रही है। जिसका नतीजा है कि साइबर पुलिस ने दो मामलों में साइबर ठगों से साढ़े पांच लाख रुपये वापस कराए हैं। पहले मामले में साढ़े चार लाख रुपये एकाउंट से गायब कर दिए गए थे। एक मामले में मसाला खरीदने के नाम पर ऑन लाइन ठगी हो गई थी तो दूसरे मामले में क्रेडिट कार्ड की लीमिट बढ़वाने के नाम पर। दोनों ही मामलों में साइबर पुलिस को रुपये वापस कराने में सफलता मिली है।

मसाला के नाम पर हो गई ठगी
रजनी केसरवानी घूरपुर की रहने वाली हैं। ऑन लाइन मसाला खरीदने को लेकर रजनी के मोबाइल पर एक फोन आया। बातचीत के दौरान कॉलर ने एक लिंक भेजा। लिंक प्रेस करते ही रजनी के एकाउंट से चार लाख उनसठ हजार रुपये कट गए। मामले की शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस एक्टिव हुई। साइबर पुलिस टीम ने मोबाइल नंबर और एकाउंट नंबर को ट्रेस किया। इसके बाद ऑन लाइन ठगी करने वाले शख्स का एकाउंट नंबर फ्रीज कराकर पूरा रुपया रजनी के एकाउंट में ट्रांसफर कराया।

क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी
राजापुर के रहने वाले सौरभ सिंह के पास एक फोन आया। कॉलर ने सौरभ के क्रेडिट कार्ड की लीमिट बढ़ाने के लिए कहा। सौरभ कॉलर के निर्देशों का पालन करने लगे। इसके बाद सौरभ के मोबाइल पर मैसेज आया कि एकाउंट से एक लाख चालीस हजार रुपये कट गए हैं। सौरभ को ठगी का एहसास हुआ। सौरभ ने साइबर सेल में शिकायत की। जिस पर साइबर टीम ने प्रयास के बाद एक लाख पांच हजार रुपये वापस कराए।
कोट
साइबर क्राइम से बचने के लिए अनजान नंबर से आने वाली कॉल से बचें। साथ ही ऐसे फोन करने वालों के झांसे में न आएं। ऑन लाइन ठग किसी भी रुप में ठगी कर सकते हैं।
राजीव तिवारी, प्रभारी साइबर थाना