ALLAHABAD: दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित होने वाला आईआईटी यानी इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट खुद के सही आंकलन का बेहतरीन मौका बच्चों को देता है। क्योंकि सही आंकलन करके करियर के चुनाव के बाद बच्चों की सफलता को पंख लग जाते है। यही कारण है कि लगातार छठवें साल भी आईआईटी को लेकर बच्चों में उत्साह साफ दिख रहा है। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए इस बार भी बच्चों में होड़ मची है। बच्चों से ज्यादा पैरेंट्स में उत्साह है। स्कूलों के साथ ही बड़ी संख्या में बच्चों के पैरेंट्स दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के ऑफिस में आकर फॉर्म लेकर बच्चों का टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे है। जिससे उनको अपने बच्चों की क्षमता जान सकें और उसी हिसाब से उन्हें दिशा दे सकें।

पिछले साल भी हमारे स्कूल के बच्चों ने दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में पार्टिसिपेट किया था। सही मायने में देखा जाएं तो यह अपने तरह का अनोखा टेस्ट है। इसलिए सभी पैरेंट्स को अपने बच्चों को इस टेस्ट में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। जिससे बच्चों को आगे चलकर उनके करियर को संवारने में आसानी हो।

-मोनिका दत्त

प्रिंसिपल, एमपीवीएम ऋषिकुल