आशा जी से कैसी तुलना
मीडिया के लोगों ने बेसिकली दलेर मेहंदी से रियलिटी शो में जजेज के आपसी मुठभेड़ पर उनकी राय जाननी चाही थी
इसके बाद में उन्होंने कलर्स पर टेलीकास्ट होने वाले म्यूजिकल रियलिटी शो सुरक्षेत्र के जजेज आतिफ असलम और हिमेश रेशमिया को आड़े हाथों ले लियाउन्होंने कहा कि इस शो में आशा भोसले जैसी सुर साम्राज्ञी खुद मौजूद रहती हैंआशा जी से इन दोनों बेसुरों की तुलना ठीक नहीं हैआशा और लता बनने में सालों लग जाते हैंदलेर ने कहा कि हिमेश ने एक मुलाकात के दौरान मेरी मुलाकात आतिफ से करवाई थीतब मैं पहली बार उस बेसुरे से रूबरू हुआ था

पाकिस्तानी भी गाते हैं हमारे गाने
दलेर ने कहा कि रियलिटी शो में आने वाले पाकिस्तानी पार्टिसिपेंट्स हमारे देश के लोगों को हराने की बात करते हैं
लेकिन, वे भूल जाते हैं कि मंच पर तो वे हिंदुस्तानी गाने ही गा रहे हैंमतलब हमारे गाने गाकर हमें ही हराने की बात हो रही हैये सब फालतू के बहाने हैंउन्होंने कहा कि रियलिटी शो में कोई बुराई नहीं हैये पैसा और पॉपुलैरिटी गेन करने का एक मंच हैइनमें आने वाले बच्चों के पैरेंट्स खुद उन्हें मोटिवेट करके भेजते हैंउन्हें पता है कि बच्चा जीते या हारे, उसकी लाइफ बदल जाएगीहारने के बावजूद उन्हें विदेशों में शो करने का मौका और ढेर सारा पैसा मिलेगा

संगम तट पर मिला सुकून
प्रयाग नगरी में संगम किनारे आने के लिए देश
-विदेश के लोग तरसते हैंइलाहाबाद में ये हमारी चौथी विजिट हैवेडनसडे नाइट मैं और मेरा ग्रुप ढाई घंटे संगम किनारे रहेहमने वहां सुकून के पल बिताएमेरे साथियों ने मुझे संगम दर्शन कराने के लिए थैंक्स बोलाबकौल दलेर, अगर कुंभ में इनवाइट किया गया तो वे सेफ इन्वॉयरमेंट और एंटी पॉलिथिन कैंपेन का हिस्सा जरूर बनेंगे

एशिया से अकेले पहुंचे थे
दलेर मेहंदी सोशल मीडिया को संगीत के जरिए पैसा कमाने को बेहतर जरिया मानते हैं
वे कहते हैं ये 16 से 17 साल की यंग जनरेशन का मोस्ट वांटेड ठिकाना यू ट्यूब हैइसी की बदौलत उनके 12 साल पुराने सांग तुनक-तुनक तुन को 70 मिलियन हिट्स मिलींइसी वजह से हाल ही में स्पेन में ऑर्गनाइज यूथ फेस्टिवल में उन्हें एशिया से अकेले बुलाया गया थावे कहते हैं कि यू ट्यूब पर पायरेसी और चोरी का डर नहीं रहताजितनी हिट्स उतने पैसे आपके