प्रयागराज ब्यूरो । सोमवार को संगम एरिया में होने वाले देव दीपावली कार्यक्रम में सवा लाख दीपक जलाए जाने हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक बार फिर टीचर्स व अन्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। बेेसिक और माध्यमिक दोनों स्कूलों के टीचर इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
सौ से अधिक टीचर होंगे शामिल
संगम एरिया पर सोमवार की शाम देव दीपावली का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें सवा लाख दीपक जलाए जाने हैं। इस भव्य आयोजन में दीपक जलाने की जिम्मेदारी सभी विभागों को सौंपी गई है। इसी कार्यक्रम में टीचर्स को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ब्लाक वार टीचर्स इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा के 15 स्कूलों से लगभग 50 टीचर इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। इन स्कूलों के एक हजार बच्चों को भी दीपक जलाने के लिए बुलाया गया है।
फिलहाल निर्वाचन कार्यों में चल रही ड्यूटी
टीचर्स का कहना है कि ये पहली बार नही है जब अवकाश के दिन उनकी ड्यूटी लगाई गई है। अक्सर सरकारी कार्यो में उनको इनवाल्व किया जाता है। हमारी मांग सरकार से अतिरिक्त अवकाश देने की है। ऐसे कार्यक्रमों में अपनी सेवाएं देने में कोई हर्ज नही है। लेकिन बदले में अवकाश मिल जाए तो बेहतर होगा। जिससे टीचर्स अपने बाकी कार्यों को आसानी से निपटा सकेंगे। वर्तमान में चालीस फीसदी टीचर्स बीएलओ की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उनकी शनिवार और रविवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है।
महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी
सरकार की मंशा है कि अध्यापन कार्य में महिलाओं की अधिक भागीदारी हो। लेकिन अवकाश के दिन उनको इनवाल्व किए जाने से उन्हें सर्वािधक परेशानी होती है। महिला टीचर्स का कहना है कि सप्ताह में एक अवकाश होने पर वह इसमें घर के काम और बाजार की खरीदारी को निपटाती हैं। लेकिन समय नही मिल पाने पर उनका शेड्यूल भी बिगड़ जाता है और वह अगले सप्ताह पूरी ऊर्जा से स्कूलों में कार्य भी नही कर पाती हैं।
भारी भीड़ होने की संभावना
इस भव्य कार्यक्रम में भारी संख्या में भीड़ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। लोग शहर के कोने कोने से आकर संगम एरिया में दीपक जलाएंगे। देव दीपावली पर जिला प्रशासन ने पूरे एरिया को सेक्टर वाइज बांट दिया है। सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान पूरा संगम एरिया दीपक की रौशनी से जगमग होगा। इस कार्यक्रम में व्यापार मंडलों ने भी भागीदारी निभाने की इच्छा जताई है। हालांकि देर रात तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान पिछले वर्षों की तरह बैरहना, तिकोनिया, बांगड़ धर्मशाला, सोहबतियाबाग आदि एरिया में जाम लगने की भी पूरी संभावना है।

बेसिक शिक्षा विभाग को देव दीपावली पर दस हजार दीपक का लक्ष्य दिया गया है। जिसकी जिम्मेदारी ब्लाक वार सौंपी गई है। टीचर्स की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। दीपक जलाने की जिम्मेदारी माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को दी गई है।
प्रवीण तिवारी, बीएसए प्रयागराज


हमारी ओर से 15 माध्यमिक स्कूलों के एक हजार बच्चों को कार्यक्रम में बुलाया गया है। प्रत्येक स्कूल से उनके साथ टीचर्स भी उपस्थित होंगे। ऐसी कोई ड्यूटी किसी की नही लगाई गई है।
पीएन सिंह, डीआईओएस प्रयागराज

कोई भी सरकारी कार्यक्रम हो, टीचर्स को तैनात किया जाता है। हमारा कहना है कि अवकाश पर ड्यूटी लगाई जाती है तो बदले में अतिरिक्त अवकाश दिया जाना चाहिए। खासकर महिलाओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
डॉ। ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उप्र

देव दीपावली ही नहीं लगभग हर सरकारी आयोजन का टीचर हिस्सा होते हैं। इसका विरोध तो लंबे समय से चल रहा है। हमारा कहना है कि टीचर्स के अवकाश को भी तवज्जों दी जाए।
डॉ। हरि प्रकाश यादव, प्रदेश संरक्षक उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट