Full time job, no leave

Allahabad: बॉस और वर्कर्स के बीच हमेशा छुट्टी सेंक्शन करने को लेकर टशन बनी रहती है। बॉस ऑफिस की जरूरत की बात करता है तो वर्कर्स अपनी मजबूरी की बात करते हैं। फिलहाल, बिना छुट्टी के काम कर पाना वह भी एक-दो साल नहीं पूरे 13 साल आसान नहीं है। सिटी के यादगारे हुसैनी इंटर कॉलेज के टीचर सैयद अजादार हुसैन ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। उन्होंने 4600 दिनों तक कांटीन्यू बिना किसी भी तरह की छुट्टी लिए टीचिंग की है। 30 जून को वह रिटायर हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि 25 नवंबर 2000 के बाद उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली है. 

गिनीज व लिम्का बुक में नाम के लिए प्रयास
उन्होंने बताया कि 4600 दिन तक लगातार टीचिंग एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि लिम्का बुक व गिनीज बुक के लिए भी उनके वेलविशर ने नाम भेजा है। 25 नवंबर को ली गई छुट्टी के पहले भी कई बार उन्होंने बिना छुट्टी लिए टीचिंग की है। हुसैन का दावा है यह रिकार्ड है। वह कहते हैं कि पूरी जॉब के दौरान उन्होंने बमुश्किल 60 दिन लीव ली है। जबकि हर साल उनको मिलने वाली सैकड़ों लीव उनकी लैप्स हो जाती है। उनके साथियों ने बताया कि वह एक्टिव होकर पूरे साल कांटीन्यू काम करते हैं। 10 मार्च 1972 में उन्होंने नौकरी ज्वाइन की थी। उनके तीन बेटे व एक बेटी भी है। उन्होंने बताया कि उनकी पांच पीढिय़ां टीचिंग के प्रोफेशन से जुड़ी हुई हैं. 

TET  भी किया पास 
सैयद अजादार हुसैन की एक्टिवनेस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2011 में आर्गनाइज टीईटी एग्जाम में भी वह शामिल हुए। इस पात्रता की उनको कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन वह इस एग्जाम में शामिल होकर यह मैसेज देना चाहते थे कि टीचिंग जॉब के लिए अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस एग्जाम में उन्होंने 14 वीं पोजिशन हासिल की थी। जॉब के दौरान ही ईएलटी, बीएड जैसे कोर्स कंप्लीट की। छुट्टी न लेने के पीछे कोई मकसद? इस सवाल पर वह कहते हैं कि टीचिंग का पेशा, बच्चों का भविष्य को बनाता है। ऐसे में इस पेशे के साथ किसी भी तरह की कोताही नहीं करनी चाहिए. 

रिश्वत दीजिए, तब मिलता है सम्मान 
इस उपलब्धि के बाद भी शिक्षक सम्मान या राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान न पाने की कसक उनके मन में साफ नजर आई। उन्होंने कहा कि वह शिक्षक सम्मान के लिए बोर्ड ऑफिस में फार्म लेने पहुंचे तो उनको पहले तो फार्म नहीं दिया गया, बाद में फार्म को आगे बढ़ाने के लिए दो हजार रुपए रिश्वत की डिमांड बाबू ने कर दी। उन्होंने कहा कि सम्मान में इस तरह के खेल से वह काफी आहत हुए थे? रिटायरमेंट के बाद वह गरीब बच्चों को फ्री कोचिंग देने के साथ पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन करना चाहते हैं। अली मुर्तजा व अब्बास अली जैसे स्पोट्र्सपर्सन उनके ही पढ़ाए हुए हैं. 


आज सम्मानित होंगे रिटायर होने वाले शिक्षक
बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों से 30 जून को रिटायर होने जा रहे शिक्षकों को सेंट एंथोनी स्कूल में संडे को ऑर्गनाइज प्रोग्राम में सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र सिंह यादव ने देते हुए बताया कि इस मौके पर माध्यमिक के कुल 15 प्रिंसिपल, 35 लेक्चरर और 100 असिस्टेंट टीचर्स को जीपीएफ और पेंशन सौंपी जाएगी। इसके अलावा बेसिक शिक्षा के 263 शिक्षकों को यह सम्मान दिया जाएगा। चीफ गेस्ट के रूप में प्रोग्राम में सांसद रेवती रमण सिंह मौजूद रहेंगे.

Accountent का promotion  
डीआईओएस ऑफिस के वित्त एवं लेखाधिकारी विजय शंकर पांडेय को शासन ने प्रमोट कर दिया है। सैटरडे को इस संबंध में आदेश भी यहां आ गया तो बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। डीआईओएस महेन्द्र सिंह ने खुद विजय शंकर को बुके भेंट करके बधाई दी। इस मौके पर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें प्रमिल श्रीवास्तव, डॉ। हरि प्रकाश, अजय सिंह, आब्दी, विश्वनाथ, चन्द्रजीत यादव, मुकेश यादव आदि के साथ यूपी एजुकेशन मिनिस्ट्रियल आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे.

गिनीज व लिम्का बुक में नाम के लिए प्रयास

उन्होंने बताया कि 4600 दिन तक लगातार टीचिंग एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि लिम्का बुक व गिनीज बुक के लिए भी उनके वेलविशर ने नाम भेजा है। 25 नवंबर को ली गई छुट्टी के पहले भी कई बार उन्होंने बिना छुट्टी लिए टीचिंग की है। हुसैन का दावा है यह रिकार्ड है। वह कहते हैं कि पूरी जॉब के दौरान उन्होंने बमुश्किल 60 दिन लीव ली है। जबकि हर साल उनको मिलने वाली सैकड़ों लीव उनकी लैप्स हो जाती है। उनके साथियों ने बताया कि वह एक्टिव होकर पूरे साल कांटीन्यू काम करते हैं। 10 मार्च 1972 में उन्होंने नौकरी ज्वाइन की थी। उनके तीन बेटे व एक बेटी भी है। उन्होंने बताया कि उनकी पांच पीढिय़ां टीचिंग के प्रोफेशन से जुड़ी हुई हैं. 

TET  भी किया पास 

सैयद अजादार हुसैन की एक्टिवनेस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2011 में आर्गनाइज टीईटी एग्जाम में भी वह शामिल हुए। इस पात्रता की उनको कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन वह इस एग्जाम में शामिल होकर यह मैसेज देना चाहते थे कि टीचिंग जॉब के लिए अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस एग्जाम में उन्होंने 14 वीं पोजिशन हासिल की थी। जॉब के दौरान ही ईएलटी, बीएड जैसे कोर्स कंप्लीट की। छुट्टी न लेने के पीछे कोई मकसद? इस सवाल पर वह कहते हैं कि टीचिंग का पेशा, बच्चों का भविष्य को बनाता है। ऐसे में इस पेशे के साथ किसी भी तरह की कोताही नहीं करनी चाहिए. 

रिश्वत दीजिए, तब मिलता है सम्मान 

इस उपलब्धि के बाद भी शिक्षक सम्मान या राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान न पाने की कसक उनके मन में साफ नजर आई। उन्होंने कहा कि वह शिक्षक सम्मान के लिए बोर्ड ऑफिस में फार्म लेने पहुंचे तो उनको पहले तो फार्म नहीं दिया गया, बाद में फार्म को आगे बढ़ाने के लिए दो हजार रुपए रिश्वत की डिमांड बाबू ने कर दी। उन्होंने कहा कि सम्मान में इस तरह के खेल से वह काफी आहत हुए थे? रिटायरमेंट के बाद वह गरीब बच्चों को फ्री कोचिंग देने के साथ पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन करना चाहते हैं। अली मुर्तजा व अब्बास अली जैसे स्पोट्र्सपर्सन उनके ही पढ़ाए हुए हैं. 

आज सम्मानित होंगे रिटायर होने वाले शिक्षक

बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों से 30 जून को रिटायर होने जा रहे शिक्षकों को सेंट एंथोनी स्कूल में संडे को ऑर्गनाइज प्रोग्राम में सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र सिंह यादव ने देते हुए बताया कि इस मौके पर माध्यमिक के कुल 15 प्रिंसिपल, 35 लेक्चरर और 100 असिस्टेंट टीचर्स को जीपीएफ और पेंशन सौंपी जाएगी। इसके अलावा बेसिक शिक्षा के 263 शिक्षकों को यह सम्मान दिया जाएगा। चीफ गेस्ट के रूप में प्रोग्राम में सांसद रेवती रमण सिंह मौजूद रहेंगे।

Accountent का promotion  

डीआईओएस ऑफिस के वित्त एवं लेखाधिकारी विजय शंकर पांडेय को शासन ने प्रमोट कर दिया है। सैटरडे को इस संबंध में आदेश भी यहां आ गया तो बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। डीआईओएस महेन्द्र सिंह ने खुद विजय शंकर को बुके भेंट करके बधाई दी। इस मौके पर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें प्रमिल श्रीवास्तव, डॉ। हरि प्रकाश, अजय सिंह, आब्दी, विश्वनाथ, चन्द्रजीत यादव, मुकेश यादव आदि के साथ यूपी एजुकेशन मिनिस्ट्रियल आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।

 

National News inextlive from India News Desk