जिलाधिकारी ने की कुपोषण से मुक्ति अभियान की समीक्षा

अधिकारियों से कहा, गोद लिए गावों का निरीक्षण करके पांच दिन में दें रिपोर्ट

ALLAHABAD: संगम सभागार में आयोजित पोषण मिशन की बैठक में डीएम संजय कुमार ने गोद लिए गए गांवों के जिम्मेदार अधिकारियों को गांव का निरीक्षण करा 30 दिसंबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जो अधिकारी निर्धारित तिथि तक रिपोर्ट और फोटो उपलब्ध नहीं करा पाएंगे, उनका वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि पीएचसी में मास्टर ट्रेनर और सीएचसी में आशा एएनएम और आंगनबाडि़यों की गुणवत्तापरक ट्रेनिंग कराई जाए।

जरूरत के अनुसार अस्पताल में कराएं भर्ती

मेडिकल कॉलेज और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के एनआरसी सेंटर में कुपोषित बच्चों को भर्ती कराकर इलाज कराया जाए। बच्चों को कुपोषण के अभिशाप से मुक्ति दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। यमुनापार व गंगापार में अच्छे को जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएम ने चेताया कि इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीडीओ अटल कुमार राय, सीएमओ डॉ। पदमाकर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जीडी यादव, डीपीओ पुनीत कुमार, डिप्टी आरएमओ केके सिंह आदि मौजूद रहे।