प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एक्सो एंड नरिश प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट हेल्थ मीटर में मंगलवार को कैनन प्ले वे स्कूल और एसएस बालिका इंटर कॉलेज लूकरगंज में बच्चों ने अपना हेल्थ स्कोर जाना। हेल्थ चेकअप कैंप में मौजूद डॉक्टर्स ने बच्चों की बेसिक हाइजीन, डेंटल, बेसिक आई और बेेसिक ग्रोथ एनालिसिस की जांच की। अशोक नगर स्थित कैनन प्ले वे में बच्चों को परामर्श देने के साथ संबंधित दवाए ओर आई ड्राप भी प्रदान किए गए। इस कैंप में डॉ। एसके मोइत्रा, डॉ। मानसी जैन, डॉ। रंजन बाजपेई, डॉ। शैरोन, डॉ। सुयशा वर्मा, आप्टोमेट्रिस्ट डॉ। एसके सिंह, आशुतोष मौर्या, लक्ष्मी कुमारी, इंद्रजीत कुमार, आदेश रजा ने बच्चों का चेकअप किया।

एक्सपट्र्स ने बच्चों को अपने शरीर की पूर्ण सुरक्षा किस प्रकार करनी चाहिए यह बताया। इस दौरान सभी बच्चों का वेट और हाइट का भी मापन किया गया। उनको हेल्थ रिपोर्ट कार्ड देकर पैरेंट्स को दिखाने की सलाह दी गई। अंत में बेस्ट हेल्दी टिफिऩ रेसिपी के लिए बच्चों को इनाम के रूप में गिफ़्ट हैम्पर भी दिए गए। मौके पर प्रिंसिपल ममिता स्वैन सहित टीचर्स मौजूद रहीं। वहीं एसएस बालिका में डॉ। जया, डॉ। शिल्पी श्रीवास्तव, डॉ। सचिन श्रीवास्तव, डॉ। मुकेश बसंतानी, डॉ। शरद सिंह, डॉ। मेघा, डॉ। हर्षिता जैन, आप्टोमेट्रिस्ट किरन कुमार सोनकर, पीयूष कुमार, आशीष कुमार, ब्यूटी वर्मा, दिनेश वर्मा ने बच्चों ने हेल्थ चेकअप किया। बुधवार को हेल्थ मीटर के तहत सेंट्रल एकेडमी सराय इनायत और गोल्डन पब्लिक स्कूल मुट्ठीगंज में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें
कक्षा एक से पांच तक के बच्चों का हेल्थ स्कोर की जांच की जानी है।