प्रयागराज (ब्‍यूरो)। स्कूल गोइंग बच्चों की देखभाल बेहद जरूरी है। खासकर उनके नेल्स, टीथ, हेयर हाइजीन को लेकर पैरेंट्स को सतर्क रहने की जरूरत है। थोड़ी सी भी लापरवाही बच्चों की बीमारी का अहम कारण बन सकती है। यह बात एक्सो एंड नरिश प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट हेल्थ मीटर में डॉक्टर्स ने कही। हेल्थ चेकअप कैंप में पहुंचे डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चों का कम्प्लीट हेल्थ चेकअप किया गया है और जो भी फाइंडिंग्स सामने आई है उनको हेल्थ कार्ड में मैंशन कर दिया गया है। जिससे टीचर्स और पेरेंट्स को भी बच्चों का करेंट हेल्थ स्टेटस पता चल सके।

घंटों चला हेल्थ चेकअप
शनिवार को पुलिस मार्डन स्कूल धूमनगंज और आर्य कन्या इंटर कॉलेज इग्लिश मीडियम मुट्ठीगंज में बच्चों ने अपना हेल्थ स्कोर जाना। हेल्थ चेकअप कैंप में मौजूद डॉक्टर्स ने बच्चों की बेसिक हाइजीन, डेंटल, बेसिक आई और बेेसिक ग्रोथ एनालिसिस की जांच की। उन्होंने बच्चों को बताया कि कैसे मार्निंग में प्रॉपर ब्रश कर ओरल हाइजीन को मेंटेन रखा जा सकता है। ब्रेश करने के प्रॉपर तरीके भी बताए गए। साथ ही बच्चों की जो भी फाइंडिंग्स मिली उनको हेल्थ कार्ड में मैंशन किया गया है। स्कूलों में बच्चों को परामर्श देने के साथ संबंधित दवाए ओर आई ड्राप भी प्रदान किए गए। इस दौरान सभी बच्चों का वेट और हाइट का भी मापन किया गया। उनको हेल्थ रिपोर्ट कार्ड देकर पैरेंट्स को दिखाने की सलाह दी गई। अंत में बेस्ट हेल्दी टिफिऩ रेसिपी के लिए बच्चों को इनाम के रूप में गिफ़्ट हैम्पर भी दिए गए।
ये रहे हमारे स्पांसर्स
एक्सो
नरिश
अनमोल बिस्किट
आरएल यम्मी
आरोग्यवरम क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल

हेल्थ कैंप में डॉक्टर और स्टाफ ने किया प्रतिभाग
डॉ। जया अग्रवाल, डा। ओजस्विता पांडेय, डॉ। अरुणेश मिश्रा, डॉ। एसके सिंह, डॉ। एमके सिंह, डॉ। हर्षिता जैन, डॉ। सुयशा वर्मा, डा। सोनम राय, डा। शरद सिंह, डॉ। महिमा चंद, डॉ। सुशील कुमार सोनकर, खुश्बू गौतम, ओजस्वी सिंह, रंजीत सिंह, अंकित कनौजिया, प्रगति मिश्रा, बीमा पटेल, प्राची शुक्ला।

कई बार बच्चों की हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का पता नहीं लग पाता है। इसके लिए ऐसे आयोजन होना जरूरी है। अगर समय समय पर हेल्थ चेकअप कैंप लगाए जाते रहें तो बच्चों के हेल्थ रिपोर्ट कार्ड से बहुत सी चीजें साफ हो सकती है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इस प्रयास से न केवल बच्चों बल्कि उनके माता पिता को भी काफी सहायता मिलती है। हमारे यहां के बच्चों को शुक्रवार को इस कैंप का काफी लाभ मिला।
प्रिंसिपल, पुलिस माडर्न स्कूल धूमनगंज

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के हेल्थ मीटर के माध्यम से बच्चों की हेल्थ का पता लग जाता है। हमारे स्कूल में घंटों चले कैंप में कई बच्चों का हेल्थ स्कोर पता चला। कैंप के दौरान बच्चों को ब्रश करने का तरीका बताना, उनकी आंखों की जांच कर चश्मा सजेस्ट करना और नेल्स आदि की हाइजीन पर बात की गई। बात करना। यह बेहद जरूरी है और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के आयोजन में बच्चों केा यह सब बताया जाता है। यह बहुत अच्छा इनीशिएटिव है और ऐसे आयोजन को लगातार किया जाना चाहिए।
जूही श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, आर्य कन्या इंटर कॉलेज इंग्लिश मीडियम