- एनसीजेडसीसी में 1857 से अब तक जंग जारी है नाटक का मंचन

- आर्टिस्टों ने अपने शानदार अभिनय से जीता दिल

ALLAHABAD: देश प्रेम से भरी वीर जवानों की वीरगाथा हमेशा से आम लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत बनी है। वेडनसडे को एक बार फिर से उसी गाथा को आर्टिस्ट्स ने मंच पर लोगों के सामने पेश करके उनमें देश प्रेम का जोश भर दिया। सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित नाटक क्8भ्7 से अब तक जंग जारी है नाटक के जरिए देश के अमर शहीदों की वीरगाथा को लोगों के सामने आर्टिस्टों ने जीवंत कर दिया।

अतीत के झरोखों में झांकने की दिखी ललक

नाटक के दौरान देश की आजादी और उसके बाद की कहानियों को मंच पर उकेरा गया। शानदार परिकल्पना और अपने निर्देशन क्षमता का प्रदर्शन करते हुए ऋृतंधरा मिश्रा ने नाटक में जीवंतता प्रदान की। आर्टिस्टों ने आजादी के बाद देश पर हुए विदेशी हमलों और तत्कालीन राजनेताओं द्वारा उठाए गए कदमों पर अपने बेहतरीन अभिनय से जीवंत कर दिया। नाटक के मंचन के बीच-बीच में सूत्रधार ऋतंधरा मिश्रा व लवकुश कुमार गौड़ अपने संवाद से कहानी का सार लोगों के सामने पेश किया। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।