प्रयागराज ब्यूरो । होली पर उपद्रव करने वालों की खैर नहीं। पुलिस तो एक्टिव है ही, वहीं, ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। ड्रोन में लगे कैमरे बताएंगे कि कहां पर जरुरत से ज्यादा भीड़ इक_ा है। चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। पुलिस कोई लापरवाही नहीं करना चाहती है। ऐसे में पूरे जिले में निगरानी के लिए आइट्रिपल सी कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। रविवार को पुलिस चौराहों पर एक्टिव रही। वाहनों की चेकिंग की गई।

गली गली घूमी पुलिस
रविवार को सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के इरादे से पुलिस गली गली घूमी। शहरियों को हिदायत दी गई कि होली पर कोई अशांति का माहौल नहीं होना चाहिए। इसके लिए पिछले हफ्ते से पीस कमेटियों की थानावार मीटिंग भी की जा चुकी है। शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस का मूवमेंट कुछ अधिक रहा।
पुराने शहर में उड़ेंगे ड्रोन
पुराने शहर में ड्रोन उड़ाया जाएगा। इसकी टेस्टिंग भी हो चुकी है। ड्रोन में लगे कैमरों से शहरियों पर नजर रखी जाएगी। अगर कोई उपद्रव करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

होलिका पर तैनात रही पुलिस
थाना के चौकी एरिया में होलिका के स्थानों पर पुलिस तैनात रही। डायल 112 के अलावा दारोगा और सिपाही रात भर गश्त करते रहे। रात में होलिका जलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। बता दें कि शहरी एरिया में 934, यमुनानगर में 1529 और गंगानगर में 1600 से अधिक स्थानों पर होलिका जलाई गई।
भ्रमण करते रहे अफसर
रविवार रात में पुलिस अफसर भी भ्रमण पर निकले। शहरी क्षेत्र में डीसीपी सिटी दीपक भूकर, यमुनानगर में डीसीपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय और गंगानगर में अभिषेक भारती भ्रमण रहे। पुलिस अफसरों ने मातहतों को मूवमेंट बनाए रखने के लिए निर्देश दिया।

सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही नजर
ड्रोन के अलावा इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर (आइट्रिपल सी) के कैमरों से भी शहरी क्षेत्र में निगरानी की जा रही है। कमांड सेंटर में चौबीस घंटे स्पेशल टीम लगाई गई है। ताकि कहीं भी उपद्रव होने की जानकारी मिलने पर फोर्स तत्काल वहां पहुंच सके।

क्या करें, क्या न करें
- उपद्रव पर पुलिस को दें सूचना।
- अनजान व्यक्ति पर रंग न डालें।
- अपरिचित महिलाओं पर रंग न डालें।
- शराब पीकर घर से बाहर न निकलें।
- शराब पीकर बाइक न चलाएं।
- बिजली के तारों पर कपड़ा न फेंके।
- अनावश्यक पानी का दरुपयोग न करें।


होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का त्योहार है। शहरियों से अपील है कि शांतिपूर्ण माहौल में होली का त्योहार मनाएं। किसी भी उपद्रव की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दें।
दीपक भूकर, डीसीपी सिटी