प्रयागराज ब्यूरो । एक युवक ने खुद को गोली मार ली। घटना की वजह नशा है। नशे में धुत रहने वाले युवक को पिता की फटकार अच्छी नहीं लगी। रात भर युवक ऊहापोह में रहा। इसके बाद सुबह उसने खुद को पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार लिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। युवक के आत्मघाती कदम से परिवार को गहरा सदमा लगा है। पुलिस ने बॉडी कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। पिस्टल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना से परिवार में मातम का माहौल है।

पिता ने लगाई थी फटकार
हंडिया थाना क्षेत्र के लोकमनपुर के रहने वाले प्रेमशंकर शुक्ला के बड़े बेटे का नाम शिवम था। शिवम अक्सर नशे में धुत रहता था। इसकी जानकारी परिवार को हुई तो परिवार के लोगों ने शिवम को कई बार समझाया। इधर बीच शिवम का हाल ये हो गया कि वह कई कई दिन नशे में ही धुत रहने लगा। मंगलवार शाम को शिवम घर पहुंचा तो वह नशे में धुत था। पिता प्रेमशंकर शुक्ला ने उसे देखा तो उन्हें गुस्सा आ गया। प्रेमशंकर ने बेटे शिवम को फटकार लगाते हुए उसे नशा बंद करने की नसीहत दी। मगर पिता की फटकार और नसीहत से शिवम आक्रोशित हो गया। उस समय तो मामला ज्यादा नहीं बढ़ा। शिवम अपने कमरे में चला गया।

पिस्टल से मार ली गोली

बुधवार सुबह परिवार के लोग अपने काम काज में लगे थे। शिवम अक्सर देर से सो कर उठता था। ऐसे में परिवार के किसी सदस्य ने शिवम की ओर ध्यान भी नहीं दिया। अचानक घर के अंदर से गोली चलने की आवाज आई। परिवार के लोग गोली चलने की आवाज सुनकर सन्न रह गए। परिवार के सदस्य भागकर शिवम के कमरे में पहुंचे। अंदर शिवम लहुलूहान पड़ा था। उसके सिर से खून बह रहा था। पास में ही प्रेमशंकर की लाइसेंसी पिस्टल पड़ी थी। घरवाले पड़ोसियों की मदद से आननफानन में शिवम को पास के निजी हॉस्पिटल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने बताया कि शिवम की सांस थम चुकी है। परिवार के लोग सदमे में आ गए। जानकारी पर हंडिया पुलिस भी पहुंच गई। हंडिया पुलिस ने प्रेमशंकर से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। इसके बाद बॉडी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।