प्रयागराज ब्यूरो । सवाल महज 250 मीटर लंबी सड़क और नाली के निर्माण का है। पैसा भी पास हो चुका है। लेकिन आठ महा बीतने के बाद यह सड़क नही बन सकी है। जबकि यह जिम्मेदारी जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा को सौंपी गई है। दरअसल मामला उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) मुख्यालय के ठीक सामने हरवारा धर्म कांटा से मीरापट्टी सी ब्लॉक से धर्मेन्द्र के मकान तक क्षतिग्रस्त सड़क मामला है। डूडा की इस अनदेखी से नाराज स्थानीय लोग पांच जनवरी को स्थानीय विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह का घेराव करने जा रहे हैं।

क्या है मामला

बता दें कि ढाई सौ मीटर लंबी सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इस पर पैदल चलना भी दुश्वार है। इस सड़क से गुजरने वाले अक्सर इस पर गिरकर चोटिल होते हैं। इसको देखते हुए डूडा ने क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण और नाली बनाने के लिए तीन अप्रैल को पांच लाख 403 रूपये स्वीकृत किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि क्षतिग्रस्त सड़क और नाली न बनने से दर्जनभर मोहल्ले के लाखों लोग परेशान हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि डूडा के अफसर क्षतिग्रस्त सड़क और नाली निर्माण को लेकर गंभीर नहीं है। इसी तरह से डूडा शहर में पांच दर्जन से ज्यादा सड़कों के निर्माण और नाली के लिए बजट मंजूर कर दिया है लेकिन काम आठ माह बाद भी शुरू नहीं किया है इससे क्षतिग्रस्त सड़कों पर आने - जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

इन लोगों को है परेशानी

धर्म कांटा से मीरापट्टी वाली सड़क क्षतिग्रस्त होने से हरवारा, देवी नगर, मीरापट्टी, मुण्डेरा मण्डी, पोगहट सहित अन्य मोहल्ले के लाखों लोगों को आने - जाने में परेशानी हो रही है। क्षेत्रीय लोग क्षतिग्रस्त सड़क और नाली के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक / पूर्व मंत्री सिद्दार्थ नाथ सिंह और नगर निगम का पांच जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे घेराव करेंगे जिससे कि क्षतिग्रस्त सड़क और नाली का शीघ्र निर्माण हो सके।