क्रेन में फाल्ट की वजह से एक दिन और बढ़ गया काम, झेलना होगा जाम का झाम

ALLAHABAD: कुंदन गेस्ट हाउस डॉट पुल होते हुए बालसन चौराहा व पुराने शहर की ओर आने-जाने के लिए अल्लापुर के लोगों को अभी एक दिन और इंतजार करना पड़ेगा। डॉट पुल का रास्ता अब 28 दिसंबर को नहीं बल्कि 29 दिसंबर की सुबह क्लीयर होगा।

गुरुवार को भी रहेगा जाम का झाम

अल्लापुर के लोगों को अब गुरुवार को भी सोहबतियाबाग का चक्कर लगाते हुए बालसन चौराहे की तरफ आना होगा। झूंसी व नैनी से आने वालों को सोहबतियाबाग डॉट पुल पर जाम का झाम झेलना होगा। कुंदन गेस्ट हाउस डॉट पुल पर रेलवे लाइन डबलिंग वर्क के लिए कंक्रीट बॉक्स लगाने के लिए लिया गया ब्लॉक एक दिन और बढ़ गया है। मंगलवार शाम कंक्रीट बॉक्स लगाने के दौरान क्रेन में कुछ खराबी आ गई। इसकी वजह से करीब 24 घंटे के लिए काम बंद हो गया। 27 दिसंबर यानी बुधवार तक जो काम कम्प्लीट होना था, वह अब 28 दिसंबर की रात तक कम्प्लीट होने की उम्मीद है।

रेलवे ने कुंदन गेस्ट हाउस डॉट पुल पर काम कराने के लिए 27 दिसंबर तक ब्लॉक की अनुमति मांगी थी। क्रेन में टेक्निकल फाल्ट की वजह से काम एक दिन और बढ़ गया है। 28 दिसंबर की रात या 29 दिसंबर की सुबह तक काम कम्प्लीट कर रास्ता चालू होने की उम्मीद है।

कुलदीप सिंह, एसपी ट्रैफिक