- जिले में अभी तक नहीं फाइनल हो सकी बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों की लिस्ट

----------

फैक्ट फाइल

1118 है लास्ट ईयर तक बिना मान्यता के संचालित स्कूलों की संख्या

31 जुलाई तक सिर्फ पांच खंड शिक्षा अधिकारियों ने भेजी है सूची

-15 ब्लॉक ने नहीं भेजी है अभी तक अवैध ढंग से चल रहे स्कूलों की सूची

-बीएसए ने सूची न भेजने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों को रिमाइंडर भेजने का दिया है निर्देश

----------------------

<- जिले में अभी तक नहीं फाइनल हो सकी बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों की लिस्ट

----------

फैक्ट फाइल

क्क्क्8 है लास्ट ईयर तक बिना मान्यता के संचालित स्कूलों की संख्या

फ्क् जुलाई तक सिर्फ पांच खंड शिक्षा अधिकारियों ने भेजी है सूची

-क्भ् ब्लॉक ने नहीं भेजी है अभी तक अवैध ढंग से चल रहे स्कूलों की सूची

-बीएसए ने सूची न भेजने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों को रिमाइंडर भेजने का दिया है निर्देश

----------------------

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बगैर मान्यता के मनमाने ढंग से चल रहे स्कूलों पर लगाम कसने के लिए शासन के निर्देश का असर खंड शिक्षा अधिकारियों पर नहीं हो रहा है। बीएसए की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया गया था कि वह ऐसे स्कूलों की सूची बनाएं। हालत यह है कि अभी तक ऐसे स्कूलों की फाइनल सूची तैयार नहीं हो सकी है। बीएसए ऑफिस की ओर से फाइनल लिस्ट देने की डेडलाइन समाप्त हो चुकी है। उसके बाद भी आधे से अधिक ब्लॉक की सूची अटकी हुई है।

सिर्फ भ् ब्लॉक ने फाइनल की सूची

मनमाने ढंग से स्कूलों के संचालन के खिलाफ कार्रवाई के लिए चल रहे अभियान में अभी तक कुल क्क्क्8 स्कूल शामिल थे। इनमें से कई लास्ट इयर अभियान के दौरान बंद कराए गए और कई ने मान्यता ले ली। उसके बाद इस बार अभियान चलाकर कार्रवाई करने के लिए फिर से नई सूची तैयार होनी थी। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि सूची फाइनल करने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जुलाई के आखिरी सप्ताह तक का समय दिया गया था। इनमें से महज पांच ब्लॉक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों ने नई सूची फाइनल करके उसकी सूचना कार्यालय को भेजी है। बाकी किसी भी ब्लाक से अभी तक सूची फाइनल नहीं हो सकी है।

इन ब्लाक ने भेजी है सूची

ब्लॉक अवैध संचालित स्कूल

होलागढ़ ख्0

प्रतापपुर क्भ्

सैदाबाद ख्फ्

करछना क्म्

उरूवा क्क्

वर्जन

खंड शिक्षा अधिकारियों को नई सूची तैयार करके भेजने का निर्देश दिया गया था। अभी तक पांच ब्लाक से ही सूची मिली है। रिमाइंडर भेजा जा रहा है। सूची मिलने के बाद अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

-संजय कुमार कुशवाहा

बीएसए