प्रयागराज ब्यूरो । Dengue Cases in Prayagraj: गुरुवार को जिले में डेंगू के आठ नए मरीज सामने आए हैं। यह मरीज मुंडेरा, धूमनगंज, सिविल लाइंस, रमन का पुरा, खुल्दाबाद और अलोपीबाग में मिले हैं। इस तरह से कुल डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है और इनमें से 101 मरीज शहरी और 38 ग्रामीण क्षेत्र के हैं। नौ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 11 मरीजों का इलाज घर पर ही चल रहा है। सीएमओ डॉ। आशु पांडेय का कहना है कि फागिंग या दवा का छिड़काव नही होने पर कंट्रोल रूम में इसकी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।


बुखार के मरीजों में छिपा है डेंगू
वर्तमान में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कुल मिलाकर सैकड़ों की संख्या में बुखार के मरीज आ रहे हैं। इनमें अधिकतर मरीज वायरल फीवर के हैं और एक बड़ी संख्या डेगू और चिकनगुनिया के मरीजों की भी है। लेकिन जांच के अभाव में मरीजों की उचित पहचान नही हो पा रही है। प्राइवेट लैबों में डेंगू की जो जांच हो रही है वह मान्य नही है। हालांकि इस बार सरकार के आदेश पर इस जांच की जानकारी यूडीएसपी पोर्टल पर दर्ज किए जाने के निर्देश सरकार ने जारी किए हैं


पोर्टल पर जानकारी नही दे रहे निजी अस्पताल
एक ओर डेंगू के प्रकोप से शासन और प्रशासन परेशान है तो दूसरी ओर निजी अस्पतालों की सेहत पर कोई फर्क नही पड़ रहा है। वह अपने यहां भर्ती बुखार के मरीजों की एनएस वन पाजिटिव रिपोर्ट निर्देश के बावजूद यूडीएसपी पोर्टल पर दर्ज नही कर रहे हैं। ऐसा करने से उन पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों की इस लापरवाही पर कार्रवाई करने की योजना भी बना रहा है। जबकि अस्पतालों को इस मामले में पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका है।

सरकार की मंशा है कि डेंगू के सस्पेक्टेड मरीजों की जानकारी भी यूडीएसपी पोर्टल पर अपलोड की जाए। जिससे आंकड़ों का सही अंदाजा लगाया जा सके। लेकिन जो निजी अस्पताल पोर्टल से दूरी बनाए हुए हैं उन केखिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
डॉ। आशु पांडेय, सीएमओ प्रयागराज