पहले दिन ही 'पोलिंग बूथ से गायब रहे बीएलओ'

नौ से 15 मई तक पोलिंग स्टेशन पर होना है मतदाता पुनरीक्षण कार्य

balaji.kesharwani@inext.co.in

ALLAHABAD: जुलाई से पहले नगर निकाय का चुनाव होना है। चुनाव से पहले मतदाता सूची में नाम गड़बड़ी ठीक कराने, नाम जुड़वाने या जनवरी 2017 में 18 वर्ष के होने वाले युवकों को वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए नौ से 15 मई तक मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू हुआ है। इसके तहत सभी बीएलओ को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहने और लोगों की समस्याओं का निराकरण का आदेश दिया गया है। सात दिवसीय अभियान के पहले दिन ही अभियान की हवा निकल गई। ज्यादातर पोलिंग स्टेशन पर बीएलओ गायब रहे। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर की रियलिटी चेक में ये हकीकत सामने आई

स्पॉट-1

चेतना ब्वायज इंटर कॉलेज- गौसनगर

समय: 11.30 बजे

दिन में करीब 11.30 बजे दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर गौसनगर स्थित मतदान केंद्र चेतना ब्वायज इंटर कॉलेज पहुंचा। स्कूल के क्लासेस खत्म हो चुके थे। टीचर्स और मैनेजमेंट के लोग मौजूद थे। वोटर लिस्ट में लोगों का नाम बढ़ाने व फार्म लेने के लिए कोई भी बीएलओ या अन्य कर्मचारी मौजूद नहीं था।

स्पॉट-2

सहारा पब्लिक स्कूल-करामत की चौकी

समय: 12.00 बजे

करामत चौकी स्थित सहारा पब्लिक स्कूल में भी ऐसी ही स्थिति रही। दोपहर साढ़े बारह बजे तक कोई भी बीएलओ नहीं पहुंचा था। स्कूल स्टॉफ ने बताया कि सुबह से कई लोग आकर पूछ चुके हैं कि वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने वाले कहां हैं?

स्पॉट-3

यूनिटी पब्लिक स्कूल-करेली ए ब्लाक

दोपहर 12.30 बजे

करेली के ए ब्लॉक स्थित यूनिटी पब्लिक स्कूल पर भी यही स्थिति थी। मतदाता सूची में नाम बढ़वाने का फार्म लेने और प्रक्रिया पूरी कराने के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा।

स्पॉट-4

लेखपाल प्रशिक्षण स्कूल- 60 फीट रोड

दोपहर 01.00 बजे

करेली के 60 फीट रोड स्थित लेखपाल प्रशिक्षण स्कूल में भी चारों तरफ सन्नाटा था। एक-दो लोग दिखाई दिए। उनसे पूछा गया कि यहां पर कहीं मतदाता सूची में नाम बढ़ाया जा रहा है, तो स्टॉफ ने कहा, नहीं भैया कोई नहीं आया है। वो देखिये कुर्सी मेज लगी है, लेकिन दोनों खाली है। सुबह से कई लोग आकर पूछ चुके हैं।

अन्य पोलिंग स्टेशन भी रहे सुनसान

करेली के ये चार पोलिंग बूथ तो केवल उदाहरण हैं। जीटीबी नगर, जमुनावली स्कूल करेलाबाग, ऑक्सफोर्ड स्कूल करैली, विद्या निकेतन, गौस मेमोरियल स्कूल, करेलाबाग परिषदीय स्कूल की तरह कई पोलिंग बूथ ऐसे ही थे, जहां बीएलओ गायब थे।

फोटो- सिब्तैन अली

तहसील में जमा करें फार्म

सामाजिक कार्यकर्ता सिब्तैन अली सिद्दीकी पिछले कई दिनों से जागरुकता अभियान चला रहे हैं। वे लोगों को फार्म बांट कर जागरुक करते चले आ रहे हैं। मंगलवार को पोलिंग स्टेशन पर बीएलओ के न मिलने पर निराश हुए। दिन में करीब 12 बजे डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आफिसर दिनेश कुमार तिवारी से मोबाइल पर बातचीत की तो उन्होंने कहा कि तहसील में आकर फहीम उद्दीन राजस्व निरीक्षक (सर्वे) के पास फार्म 3न् जमा कर दें।

नगर निकाय मतदाता सूची में परिवार के कुछ सदस्यों का नाम गलत है। उसे सही कराने के लिए मंगलवार को चेतना ब्वायज इंटर कॉलेज मतदान स्थल पर पहुंचा, लेकिन वहां कोई बीएलओ नहीं मिला।

मोहम्मद जुनैद आलम

मंगलवार से नगर निगम वोटर लिस्ट में सुधार की जानकारी होने पर लेखपाल प्रशिक्षण स्कूल पहुंचा। वहां मौजूद लोगों से पूछा की मतदाता सूची में सुधार करने वाले कहां हैं, लेकिन कोई बता नहीं सका। मैदान के पास खाली पड़ी मेज और कुर्सी दिखाई दी।

अयूब अहमद

नगर निगम चुनाव में कहीं वोट डालने से वंचित न रह जाऊं इसलिए, अपने पोलिंग स्टेशन सहारा पब्लिक स्कूल पहुंचा। लेकिन वहां कोई नहीं मिला।

असगर अली

एफएम पर दो दिन से लगातार मैसेज आ रहा है कि अगर नगर निगम मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी है तो अपने पोलिंग स्टेशन पर जाकर सुधार करा लें। लेकिन जब पोलिंग स्टेशन यूनिटी पब्लिक स्कूल पहुंचा तो पता चला कि आज वहां कोई बीएलओ नहीं पहुंचा।

तय्यब सिद्दीकी