- यीशु दरबार की ओर से निकाला गया मार्च, शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरा जुलूस

- नेक्स्ट फ्राइडे के लिए बनने लगा माहौल, आज चर्च में मनाया जायेगा पॉम संडे

<- यीशु दरबार की ओर से निकाला गया मार्च, शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरा जुलूस

- नेक्स्ट फ्राइडे के लिए बनने लगा माहौल, आज चर्च में मनाया जायेगा पॉम संडे

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: यीशु दरबार की ओर से सैटरडे को ईस्टर के उपलक्ष्य में ईस्टर जुलूस यानी संयुक्त पुनरूत्थान पर्व जुलूस पूरी भव्यता से निकाला गया। नैनी स्थित यीशु दरबार से शुरू होकर ईस्टर जुलूस डांडी, नया यमुना पुल, होते हुए केपी इंटर कालेज, सिविल लाइंस के विभिन्न मार्गो से होता हुआ वापस यीशु दरबार पहुंचकर समाप्त हुआ। इसके पहले बिशप मोस्ट रेव्ह। प्रो। राजेन्द्र बी लाल ने परमेश्वर के द्वारा बताये गए संदेशों के बारे में सभी को जानकारी दी। जिसके बाद यीशु दरबार की उपाध्यक्षा डॉ। सुधा लाल ने झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया। जुलूस में प्रभु यीशु के संदेशों पर आधारित झांकियों के जरिए उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाया गया। इस दौरान कई स्थानों पर लोगों ने ईस्टर जुलूस का स्वागत किया।

निकली भव्य झांकियां

ईस्टर जुलूस के दौरान कई मनोहारी झांकियों की प्रस्तुतियों के जरिए प्रभु यीशु के जीवन के वृतांत को बेहद आकर्षक तरीके से पेश किया गया। झांकियों में बगीचे में अपने शिष्यों के साथ बैठे प्रभु यीशु मसीह, प्रभु यीशु द्वारा जगत को शुभ समाचार सुनाते हुए, यीशु मसीह द्वारा शिष्यों के साथ अंतिम भोज करते हुए, प्रभु यीशु मसीह को क्रूश पर चढ़ाने, प्रभु द्वारा सात वचन देने समेत अन्य कई प्रसंगों को शामिल किया गया था। जुलूस का संचालन प्रति कुलपित प्रशासन प्रो। एसबी लाल, प्रति कुलपति शैक्षिक प्रो। एकेए लारेंस निदेशक प्रशासन विनोद बी लाल समेत अन्य लोगों ने किया। शहर में भी ईस्टर को लेकर सभी गिरजाघरों में विशेष तैयारियां पूरी की जा चुकी है। म्योराबाद स्थित सेंट पीटर्स चर्च के प्रीस्ट रेव्ह। प्रवीन मैसी ने बताया कि प्रभु यीशु के क्रूस पर चढ़ाने और उनके पुनर्जीवित होने के अवसर पर ईस्टर मनाया जाता है। संडे को चर्च में पॉम संडे का आयोजन होगा। जिसमें विविध कार्यक्रम होंगे।