पुलवामा के शहीदों की मदद को आगे आया इलाहाबाद विश्वविद्यालय

हमले में यूपी के जितने भी जवान हुए हैं शहीद, परिवार की इच्छा पर पढ़ाई का खर्च भी उठाएंगे

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ : इलाहाबाद विश्वविद्यालय भी पुलवामा हमले में मेजा के शहीद महेश कुमार के परिवार की मदद को आगे आया है। विवि के कुलपति प्रो। रतनलाल हांगलू के निर्देश पर उनके विशेष कार्य अधिकारी डॉ। चितरंजन कुमार ने शहीद महेश यादव के भाई अमरेश यादव तथा पिता राजकुमार यादव से बात की। राजकुमार यादव ने उन्हें बताया कि उनके परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 25 लाख रुपए की सहायता राशि मिली है। लेकिन, अभी परिवार के किसी सदस्य की नौकरी के लिए पहल नहीं की है। उनके परिवार के किसी सदस्य को कब नौकरी मिलेगी उन्हें इसका पता नहीं है

कुलपति करेंगे विशेष शक्तियों का प्रयोग

शहीद महेश अपने पीछे अपनी पत्नी संजू देवी और अपने दो बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके बच्चों की उम्र 06 साल और 05 साल है। महेश के भाई का कहना है कि नौकरी का स्थाई आधार मिलने से परिवार के पालन पोषण के लिए सहारा मिल जाएगा। शहीद के पिता राजकुमार यादव मुंबई में ऑटो ड्राइवर हैं। इसी से उनका परिवार चलता है। भाई अमरेश यादव के पास भी कोई रोजगार नहीं है। ऐसे में इविवि प्रशासन जल्द ही शहीद परिवार के किसी सदस्य को योग्यता अनुसार स्थाई नौकरी देगा। इसके अलावा विवि प्रशासन पुलवामा हमले में उत्तर प्रदेश के सभी शहीदों के परिवार से बात करेगा। अगर इन शहीद परिवारों का कोई भी सदस्य 12वीं पास है तो उसकी ग्रेजुएशन से पीएचडी तक की सारी पढ़ाई का पूरा भार विवि द्वारा उठाया जाएगा। इसके लिए कुलपति अपनी विशेष शक्तियों का प्रयोग करेंगे। विवि की एग्जीक्यूटिव काउंसिल में इस विषय को रखा जाएगा।