23 दिसम्बर को निरस्त हुई थी परीक्षा

बता दें कि फैमिली मुस्लिम ला फस्र्ट पेपर की यह परीक्षा इससे पहले 23 दिसम्बर को आर्गनाइज की गई थी। जिसमें सामूहिक नकल हुई थी। इस दौरान परीक्षार्थियों के रुप में शामिल दो छात्रसंघ पदाधिकारियों, स्टूडेंट लीडर्स समेत तमाम परीक्षार्थियों ने न केवल अनुचित संसाधनों का प्रयोग किया था। बल्कि आफिसर्स के साथ अभद्रता भी की थी। परीक्षा में व्यापक स्तर पर हुई नकल का प्रकरण मीडिया में आने के बाद एयू ने परीक्षा को निरस्त कर दिया और दोबारा से परीक्षा करवाने का निर्णय लिया गया। हालांकि, थर्सडे की शाम परीक्षा विभाग से जुड़े लोगों ने शान्तिपूर्ण और सुरक्षित परीक्षा का दावा किया। लेकिन छात्रों और शिक्षकों का एक गुट अलग ही प्रतिक्रिया व्यक्त करता रहा। उनका कहना था कि एयू आफिसर्स को उन परीक्षार्थियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी जो उस दिन नकल में शामिल रहे थे। यह परीक्षा दिन में दो से पांच बजे के बीच हुई।

LLB में पकड़े गए 27 नकलची

इस बार सम्पन्न हुई एलएलबी की परीक्षा में कुल 27 नकलची पकड़े गए हैं। जिसमें एलएलबी फस्र्ट ईयर से ही 18 नकलची हैं। बता दें कि पिछले बार हुई परीक्षा में भी एलएलबी की परीक्षा में रिकार्ड नकलचियों को पकड़ा गया था। जिसके बाद कई तरह के सवाल उठे थे।