- आई एक्सक्लूसिव

नगर निकाय की फाइनल वोटर लिस्ट से जिला प्रशासन ने काटा नाम आयोग के मानक के आधार पर जारी की फाइनल वोटर लिस्ट

vineet.tiwari@inext.co.in

ALLAHABAD: अगले साल होने वाले नगर निकाय चुनाव की फाइनल वोटर लिस्ट जिला प्रशासन ने जारी कर दी है। जिसमें अंतत: 90 हजार वोटर्स को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसके साथ चुनाव आयोग द्वारा तय किए गए मानक का पालन करने की भी कोशिश की गई है। अधिकारियों का कहना है कि दावे और आपत्तियों के दौरान मिले आवेदनों की जांच करने के बाद फर्जी वोटर्स को लिस्ट से बेदखल किया गया है।

80 फीसदी से नीचे पहुंची संख्या

नगर निगम समेत नौ नगर पंचायतों में अगले साल चुनाव होने हैं। इनकी तैयार अभी से शुरू हो गई है। अभी तक चलाए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के बाद जारी फाइनल वोटर लिस्ट में 90 हजार के नाम हटा दिए गए हैं। इसके साथ ही कुल वोटर प्रतिशत 80 फीसदी से कम हो गया है। बता दें कि चुनाव आयोग के मानक के अनुसार किसी भी क्षेत्र के वोटर लिस्ट में जनसंख्या के मुकाबले मैक्सिमम 80 फीसदी वोटर होने चाहिए। जबकि अभी तक कुल प्रतिशत इससे ज्यादा था।

कहां कितने मतदाता

क्षेत्र का नाम कुल जनसंख्या मतदाता प्रतिशत

नगर निगम 1228215 956165 77.85

सिरसा 14004 9183 65.58

लालगोपालगंज 31231 23273 74.52

झूंसी 15321 8971 58.56

फूलपुर 25391 19984 78.71

शंकरगढ़ 19615 12387 63.09

कोरांव 16361 10180 62.32

हंडिया 24065 17377 72.22

भारतगंज 18046 13906 77.06

मऊआइमा 21688 14389 77.06

कुल योग 14133957 1085805 76.79

आयोग ने दिए थे सख्त निर्देश

प्रदेश भर से आयोग के पास निकाय चुनावों में भारी संख्या में फर्जी मतदाताओं के घुसपैठ की शिकायत पहुंच रही थी। जिसको देखते जिलेवार निर्देश दिए गए थे कि प्रॉपर सर्वे कराकर एक-एक मतदाता की तलाश की जाए। यही कारण रहा कि जितने नए वोटर जोड़े गए उससे कही ज्यादा का नाम काटा गया। इनमें बड़ी संख्या में वह नाम शामिल है जिनकी मृत्यु हो गई है या वह क्षेत्र से बाहर चले गए हैं। ऐसे भी मतदाता मिले जिनका नाम एक से कई जगह के वार्ड सूची में दर्ज है। सभी को सर्वे में चिंहित किया गया है।

अनंतिम सूची जारी होने के बाद भी नब्बे हजार फर्जी वोटर्स को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। हालांकि, एक जनवरी के बाद चुनाव से ठीक पहले 18 साल से अधिक उम्र के वोटर्स को जोड़ने का एक मौका और दिया जाएगा।

दिनेश तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, नगरीय एवं पंचायत चुनाव