प्रयागराज ब्यूरो । रात को करीब नौ बज रहे थे, ठंड के कारण व्यापारी प्रतिष्ठान बंद करने की तैयारी में थे। इसी बीच शहर के चौक स्थित बरामदे की कास्टमेटिक की दुकान में आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते कि आग ने भयानक रूप अख्तियार कर लिया। देखते ही देखते आग कास्टमेटिक दुकान के बगल मौजूद बैग की दुकान में जा पहुंची। इससे पूरे मार्केट में चीखपुकार शुरू हो गई। आवाज सुनकर आसपास स्थित मोहल्लों के लोग भी दौड़ पड़े। लोगों की सूचना फायर ब्रिगेड के जवान और कोतवाली पुलिस फौरन पहुंच गई। करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद जवान आग पर काबू पा सके। तब तक दोनों दुकानों को मिलाकर लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था।

मार्केट में फैल गई थी दहशत

शहर के चौक स्थित बरामदा एरिया में कास्टमेटिक सहित बैग आदि की दर्जनों दुकानें हैं। यह इलाका व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जाता है। बरामदा में ही सेकू की कास्टमेटिक और मो। याशीन की बैग की दुकान है। बताते हैं कि सोमवार रात गलन थोड़ी ज्यादा थी। इस लिए मार्केट में रात नौ बजे तक सन्नाटे जैसी स्थिति हो गई। व्यापारी दुकान बंद करके घर जाने की तैयारी में थे। इसी बीच कास्टमेटिक की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान में लगी आग देखकर व्यापारी दौड़ पड़े। जब तक फायर टेंडर के साथ जवान पहुंचे आग बैग की दुकान तक जा पहुंची। घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की इस घटना में दोनों दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो गया। बताते हैं कि इस घटना में दस लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। फिलहाल क्लियर नुकसान की स्थिति जांच बाद ही क्लियर होगी। आग कारण शार्टसर्किट माना जा रहा है।

आग की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। सभी को सुरक्षित करते हुए करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया आग का कारण शार्टसर्किट जान पड़ता है। नुकसान सही जानकारी जांच बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

आरके पांडेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी