प्रयागराज ब्यूरो । नई दिल्ली से पटना जा रही मगध एक्सप्रेस से आरपीएफ ने विदेशी शराब की बोतलें बरामद की है। शराब की इन बोतलों को कौन ले जा रहा था, इसका पता नहीं चल सका है। आरपीएफ ने शराब की बोतलें कब्जे में लेकर उसे आबकारी विभाग को सौंप दिया है। शराब की बोतलों की कीमत करीब साठ हजार रुपये है।
नई दिल्ली से पटना जा रही मगध एक्सप्रेस में आरपीएफ का स्क्वायड रुटीन चेकिंग पर था। इस दौरान हेड कांस्टेबिल योगेश कुमार पाल ने एक कूपे में लावारिश हाल में दो बैग और एक ट्राली बैग देखा। शक होने पर योगेश ने दोनों बैग और ट्राली बैग को चेक किया। उसमें विदेशी शराब की 36 बोतलें मिलीं। इन बोतलों को आरपीएफ ने ट्रेन के प्रयागराज जंक्शन पहुंचने पर इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर ने आबकारी विभाग के अवनीश कुमार पांडेय को जानकारी दी। आबकारी निरीक्षक अवनीश कुमार पांडेय ने शराब की बोतलों को अपने कब्जे में ले लिया। इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह का कहना है कि ट्रेनों में शराब की बरामद हो रही हैं। इस बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा।