प्रयागराज ब्यूरो । महाराष्ट्र का प्रतिष्ठित ग्लोबल टीचर अवार्ड उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ शिक्षाविद एवं राजकीय डिग्री कालेज गोसाईखेडा उन्नाव के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो (डा) आरपी वर्मा को बुधवार को समता साहित्य एकेडमी नागपुर में प्रदान किया। खासदार वर्धा रामदास तडस, स्लम साकर संस्था के संस्थापक विजय जी बारसे, अवर सचिव मंत्रालय मुम्बई नंदकुमार राऊत, वरिष्ठ साहित्यकार डा सविता कांबले और आयोजन समिति के संस्थापक अध्यक्ष डा डीएस तांडेकर ने चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो (डा) आरपी वर्मा को अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न, मेडल और मानद पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ। वर्मा ने संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि साहित्य से समाज की सेवा करता रहूंगा जिससे कि समाज का अंतिम व्यक्ति शिक्षित हो सके। उन्होंने कहा कि समृद्ध साहित्य से समाज और देश विकसित होता है ऐसे में लोगों का झुकाव साहित्य की तरफ होना चाहिए।
अंबेडकर नगर निवासी शिक्षाविद डॉ वर्मा की शिक्षा इविवि, बीएचयू, संपूर्णानंद संस्कृत विवि वाराणसी तथा लखनऊ विवि से डीलिट् किया है। वह राजकीय डिग्री कालेज गोसाईखेडा, उन्नाव में हिन्दी के विभाग हैं। प्रो (डा) आरपी वर्मा ने चयन बोर्ड प्रयागराज में अध्यक्ष के पद पर रहते हुए चयन बोर्ड का आधुनिकीकरण किया था। चयन बोर्ड की नई मल्टी स्टोरी बिल्डिंग, हेल्पलाइन, हेल्प डेस्क, आनलाइन आवेदन, ओएमआर शीट से परीक्षा, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करवाया था।