प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा रविवार को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्र स्ट्रक्चर मिशन (पीएमएभीम) के अन्तर्गत स्वीकृत 100 बेड किटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लाक के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय परिसर में 100 बेड किटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लाक के निर्माण कार्य की कुल लागत 4450.00 लाख है, जिसमें निर्माण कार्य हेतु 3018.54 लाख एवं शेष धनराशि उपकरणों के क्रय किये जाने हेतु है।

सांसद ने किया कार्यक्रम की शुरुआत
एमएलएन मेडिकल कालेज के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने मेयर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यदायी संस्था उप्र राजकीय निर्माण निगम लि द्वारा किटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लाक के निर्माण कार्य के अन्तर्गत आईसीयू ब्लाक, एसडीयू ब्लाक, आइशोलेशन वार्ड, आइशोलेशन रूम, डायलिसिस ब्लाक, एमसीएच ब्लाक, इमरजेंसी ब्लाक के साथ ही मुख्य भवन का निर्माण किया जाना है, जिसमें ओटी, एलडीआर के अतिरि1त आन्तरिक सड़क, सीवर, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, ट्यूबबेल पम्पहाउस सहित अन्य कार्य कराये जाने है।

उपयोगिता के बारे में बताया
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ एसपी सिंह ने कराये जाने वाले कार्यों तथा उसकी उपयोगिता के बारे में उपस्थित लोगो को विस्तार से जानकारी दी। बता दें कि सौ बेड के इस क्रिटिकल केयर ब्लाक में गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। वर्तमान में मरीजों को इस तरह के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों में लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। सीएमओ ने उपस्थित लोगो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ एसपी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आशु पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण व मेडिकल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।