पीडि़तों ने दी जालसाज के खिलाफ पुलिस को तहरीर

KUNDA (1 April, JNN): तहसील क्षेत्र में भू-माफियाओं का इस कदर जाल फैल गया है कि वह किसी की भी जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसका एग्रीमेंट दूसरे को कर दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सामने आया। जांच पड़ताल में एग्रीमेंट करने वाले की आईडी भी फर्जी निकली। इसके बाद पीडि़तों ने घटना की तहरीर थाने में दी है।

बहरामई गांव का है पीडि़त

मानिकपुर थाना क्षेत्र के बहरामई गांव निवासी जगत पाल पुत्र स्वर्गीय अमरनाथ की कुछ बीघा जमीन गांव के बाहर है। जिसमें वह खेती बारी करता है। उक्त जमीन को थाना क्षेत्र के कियांवा गांव निवासी विनोद कुमार सोनकर पुत्र अशर्फी लाल ने फर्जी दस्तावेज तैयार किया और फरेंदूपुर निवासी रामदेव पुत्र जानकी प्रसाद से 9 लाख 25 हजार रुपये पर सौदा तय कर लिया। पूरा पैसा न होने के कारण राम देव ने 70 हजार रुपये देकर जमीन का एग्रीमें करा लिया। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब रामदेव जमीन का विक्रय करने मौके पर पहुंचे तो जानकारी पर जगतपाल भी मौके पर पहुंच गया। पूछतांछ के दौरान मामले का खुलासा हुआ तो रामदेव व जगत पाल दोनों परेशान हो उठे। फिलहाल रामदेव ने विनोद कुमार के खिलाफ कुंडा में और जगत पाल ने दोनों के खिलाफ मानिकपुर थाने में तहरीर दी है।