एक हजार रुपए में ले लो कोई भी डिग्री

कोई भी डिग्री चाहिए तो यहां आएं। बस थोड़ा सा पैसा खर्च करें, और अपनी मनचाही डिग्री ले जाएं। अरे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो हाई स्कूल की मार्कशीट चाहिए। कोई बात नहीं। एक हजार रुपए में सब कुछ मिलेगा। जी हां। धूमनगंज एरिया में कुछ इसी अंदाज में चल रहा था फर्जी मार्कशीट बेचने का धंधा। जिसका खुलासा सैटरडे को धूमनगंज पुलिस ने वर्कआउट करके किया। साथ ही एक को अरेस्ट भी कर लिया। पुलिस ने सैटरडे को धूमनगंज एरिया के रहने वाले शेखर यादव को अरेस्ट कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि शेखर अपने घर से ही फर्जीवाड़ा कर रहा है। पुलिस ने उसके घर में दबिश देकर 50 फर्जी मार्कशीट व डिग्रियां बरामद की। पुलिस ने बताया कि शेखर ने कंप्यूटर पर ही सभी कोर्स की मार्कशीट व डिग्रियों का मॉडल लोड कर रखा है। जिसमें हाई स्कूल, इंटर, बीए, बीबीए, बीसीए और कानपुर युनिवर्सिटी आदि की फर्जी डिग्रियां हैं। लोगों की जरूरत के हिसाब से वह नाम फीड करके उसकी कापी निकाल कर बेचता था.