जार्जटाउन थाने में तुल्सयानी एनक्लेव के सचिव की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

गैंग बना कर लोगों से पिस्टल के बल पर रंगदारी वसूलने का भी है आरोप

<जार्जटाउन थाने में तुल्सयानी एनक्लेव के सचिव की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

गैंग बना कर लोगों से पिस्टल के बल पर रंगदारी वसूलने का भी है आरोप

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: डॉन बनी एक ब्यूटी पार्लर संचालिका व उसके गुर्गो के आतंक से इन दिनों लाउदर रोड स्थित तुल्सयानी एनक्लेव में रहने वाले अपार्टमेंटवासी दहशत में हैं। आरोप है कि महिला के गुर्गे पिस्टल दिखा कर लोगों रंगदारी वसूल कर रहे हैं। पैसा न देने वालों के घर में घुस कर वे परिजनों को धमकी दे रहे हैं। तुल्सयानी एनक्लेव के सचिव रवीन्द्र गिरी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ब्यूटी पार्लर संचालिका सविता छाबड़ा, कमलेश, सौरभ सिंह, एसके टेकरीवाल, एसएम रस्तोगी व आरके सक्सेना के खिलाफ दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

सचिव की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज तुल्सयानी एनक्लेव निवासी रवीन्द्र गिरी सोसाइटी के सचिव हैं। उनका आरोप है कि अपार्टमेंट की ब्यूटी पार्लर संचालिका सविता छाबड़ा, अपार्टमेंट के ही सौरभ सिंह, एसके टेकरीवाल, एसएम रस्तोगी, आर के सक्सेना सहित जार्जटाउन निवासी कमलेश के साथ मिलकर कॉलोनीवासियों को आए दिन परेशान कर रही है। कमलेश ने छह लोगों का गैंग बना रखा है। इस गैंग की मुखिया ब्यूटी पार्लर संचालिका है। उसके फ्लैट में बाहरी अराजकतत्वों को जमावड़ा लगा रहता है। वे सभी अपार्टमेंट के लोगों से जबरन पिस्टल के दम पर पैसे की वसूली करते हैं। सभी लोग सोसाइटी के मेंबर्स भी नहीं है।

सोसाइटी को लेकर विवाद चल रहा है। इससे पूर्व में आरोपी महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

संतोष शर्मा, एसओ जार्जटाउन