प्रयागराज ब्यूरो ।लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सरकारी कर्मचारियों ने भी कमर कस ली है। चुनाव संपन्न कराने के लिए जल्द ही उनको ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग तीन चरण में कराई जानी है और पहले चरण का प्रशिक्षण 18 से 20 अप्रैल के बीच होना है। चुनाव की दृष्टि से यह ट्रेनिंग बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें केवल पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को बुलाया गया है।

दो शिफ्ट में होगी ट्रेनिंग

चुनाव की पहले चरण का प्रशिक्षण दो शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 से 1 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर दो से पांच बजे तक होगी। यह प्रशिक्षण बिशप जानसन गल्र्स स्कूल एंड कॉलेज कटरा और मेरी लूकस स्कूल एंड कॉलेज कचहरी रोड पर आयोजित किया जाएगा। तीन दिनों में कुल मिलाकर 11310 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इनमें पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम शामिल होंगे। उनको मतदान की ट्रेनिंग देने के लिए सुपर मास्टर ट्रेनर के साथ मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा रिजर्व मास्टर ट्रेनर्स की तैनाती भी 18 से 20 अप्रैल के बीच की गई है।

दूसरे चरण में होगी सभी की ट्रेनिंग

दूसरे चरण की ट्रेनिंग की डेट जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई है लेकिन अभी इसमें चुनाव आयोग की सहमति मिलनी जरूरी है। दूसरे चरण में पीठासीन अधिकारी मतदान प्रथम अधिकारी सहित मतदान द्वितीय और मतदान कार्मिक को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इसी दौरान कर्मचारियों की बैलेट पोस्टल के जरिए वोट भी डलवाए जाएंगे। इसके बाद तीसरे चरण की ट्रेनिंग में बचे हुए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जो यहां भी उपस्थित नही होंगे, उनके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।

बीस हजार से अधिक की लगी ड्यूटी

लोकसभा चुनाव के तहत प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीट इलाहाबाद और फूलपुर में 25 मई को वोट डाला जाना है। इसके लिए 20736 कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई गई है। जबकि कुल बूथों की संख्या 4712 है और प्रत्येक बूथ पर चार कर्मचारियों की तैनात की जाएगी। ऐसे में 120 फीसदी कर्मचारी कुल लगाए गए हैं, जिसमें अतिरिक्त कर्मचारियों को रिजर्व की श्रेणी में रखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक सभी कर्मचारियों को पत्र भेजकर सूचित कराया जा चुका है। इसके अलावा सुपर मास्टर ट्रेनर और मास्टर ट्रेनर की उपस्थिति भी अनिवार्य रखी गई है।

18 अप्रैल से प्रथम चरण का प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है। इसके बाद द्वितीय चरण का होना है। दो शिफ्टों में होने वाले प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिंिक्षत किया जाएगा। सभी की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रखी गई है ।

फूलचंद, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज