घुंघरू प्रशिक्षण संस्थान के स्टूडेंट्स ने किया वीर सेनानियों को नमन

ALLAHABAD: वीर सेनानियों के नमन के लिए घुंघरू प्रशिक्षण संस्थान की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रीतम नगर के पीताम्बर मेमोरियल पार्क में किया गया। शुरुआत चीफ गेस्ट जस्टिस सीएस लाल एवं स्पेशल गेस्ट सचिव प्रयाग संगीत समिति अरुण कुमार ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ। जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

सरस्वती वंदना से हुआ आरम्भ

शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद बच्चों सपनों से प्यारा देश हमारा, मां तुझे मेरी कसम है, ये देश है वीर जवानों का, हमार देशवा सारी दुनिया से प्यारा व दिल दिया है जां भी देंगे, कर चले हम फिदा जान तनआदि की प्रस्तुति देकर माहौल में देशभक्ति का रंग भर दिया। डांस प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। राष्ट्रगान के साथ प्रोग्राम का समापन हुआ। संचालन नजीब इलाहाबादी ने किया। नृत्य प्रस्तुतियां मीना खन्ना के निर्देशन में हुई। राजेश, शैलेश, राकेश यादव, कृति, सृष्टि, आरती, कोमल, राजनन्दिनी, मिनी आदि ने प्रस्तुतियां दी।