प्रयागराज ब्यूरो । उमेश पाल हत्याकांड में फरार पांच लाख के इनामी गुलाम के घर को सोमवार को जमीदोंज कर दिया गया। शूटर गुलाम ने उमेश पाल की हत्या से दस साल पहले सिविल लाइंस में दिनदहाड़े नगर निगम के ठेकेदार की हत्या कर सनसनी फैला दी थी। फरार गुलाम पर धूमनगंज, सिविल लाइंस, शिवकुटी और जार्जटाउन व कनर्लगंज थाने में हत्या, साजिश, धमकी और जानलेवा हमले समेत आठ मुकदमें दर्ज है। दस साल में दोनों सनसनीखेज हत्याओं को अंजाम देने वाले गुलाम की तलाश में कई टीमें लगी है। सूत्र बताते है कि उपेश पाल हत्याकांड के पहले गुलाम रोजाना मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल बराबर आना-जाना था। वह सदाकत अली के रूम नंबर 36 में बैठा करता था। उसी दौरान यह सब प्लान को तैयार किया गया। इससे साफ है कि हत्या व जुर्म के जरिए गुलाम जिले के अंदर राज करना व अतीक गैंग का सक्रिय सदस्य बनना चाहता था।

By: Inextlive | Updated Date: Tue, 21 Mar 2023 00:53:33 (IST)