प्रयागराज ब्यूरो । एक ग्राम पंचायत अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। ग्राम पंचायत अधिकारी प्रधान से घूस मांग रहा था। घूस नहीं देने पर मनरेगा की पत्रावली रोक रखी थी। परेशान प्रधान ने डीएम से इसकी शिकायत की। जिस पर एंटी करप्शन टीम ने सिविल लाइंस से ग्राम पंचायत अधिकारी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज किया गया है।

ये है मामला
श्रृंगवेरपुर ब्लॉक के तहत आने वाली ग्राम सभा आनापुर के प्रधान उदय सिंह ने डीएम और पुलिस कमिश्नर से शिकायत किया कि ग्राम पंचायत अधिकारी लवलेश कुमार पांडेय उससे दस हजार रुपये घूस मांग रहा है। नहीं देने पर ग्राम पंचायत अधिकारी ने मनरेगा की पत्रावली निस्तारित करने से इंकार कर दिया है। अफसरों के एंटी करप्शन के डिप्टी एसपी रामप्रकाश को कार्रवाई का निर्देश दिया। एंटी करप्शन टीम ने ग्राम प्रधान से सम्पर्क किया। टीम के कहने पर ग्राम प्रधान उदय सिंह ने घूस देने की बात मान ली। इस पर ग्राम पंचायत अधिकारी लवलेश कुमार पांडेय ग्राम प्रधान को एकलव्य चौराहा के पास बुलाया। करीब चार बजे दोनों की मुलाकात हुई। इस दौरान एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर ठाकुर दास, उपेंद्र सिंह, अंजली यादव, सिपाही अंकित श्रीवास्तव, बलवंत आसपास मौजूद थे। जैसे ही प्रधान ने दस हजार रुपये ग्राम पंचाय अधिकारी को दिया। एंटी करप्शन टीम ने उसे घेर कर पकड़ लिया। इसके बाद उसे सिविल लाइंस थाने ले जाया गया। जहां पर इंस्पेक्टर ठाकुर प्रसाद ने ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कराया।


ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ घूस
मांगने की शिकायत हुई थी। जिस पर एंटी करप्शन टीम ने ग्राम प्रधान के माध्यम से ग्राम पंचायत अधिकारी को बुलवाया। ग्राम पंचायत अधिकारी को रंगेहाथ घूस
लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। उसे शुक्रवार को एंटी करप्शन कोर्ट वाराणसी में पेश किया जाएगा।
रामप्रकाश, डिप्टी एसपी एंटी करप्शन