प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। चीफ जस्टिस अरुण भंसाली ने कहा कि यह मेरे के लिए गौरव की बात है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुझे महत्वपूर्ण दायित्व मिला। इलाहाबाद हाईकोर्ट का नाम न्याय के क्षेत्र में बड़े गर्व से लिया जाता है। उम्मीद है कि सभी मिलकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का नाम न्याय के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुुंचाएंगे।
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस अरुण भंसाली का भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह से चीफ जस्टिस अभिभूत हो गए। समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता, जस्टिस महेश चंद्र त्रिपाठी, जस्टिस विवेक कुमार बिरला, जस्टिस अश्वनी कुमार मिश्रा, बार के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव नितिन शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्जवलित किया। इसके बाद बार के पदाधिकारियों ने चीफ जस्टिस को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। महासचिव नितिन शर्मा ने चीफ जस्टिस अरुण भंसाली का परिचय दिया। अध्यक्ष अशोक सिंह ने चीफ जस्टिस के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में जस्टिस सौमित्र दयाल सिंह, जस्टिस अरविंद सिंह सांगवान, जस्टिस सरल श्रीवास्तव, जस्टिस जेजे मुनीर, जस्टिस सिद्धार्थ, जस्टिस विवेक वर्मा, जस्टिस संजय कुमार सिंह, जस्टिस पीयूष अग्रवाल, जस्टिस सौरभश्याम शमशेरी, जस्टिस मंजू रानी चौहान, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल, जस्टिस राजबीर सिंह, जस्टिस डा.गौतम चौधरी, जस्टिस दिनेश पाठक, जस्टिस समित गोपाल, जस्टिस डोनाडी रमेश, जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव, जस्टिस मयंक कुमार जैन, जस्टिस गजेंद्र कुमार, जस्टिस नलिन कुमार श्रीवास्तव, जस्टिस अनीस कुमार गुप्ता, जस्टिस नंदप्रभा शुक्ला, जस्टिस विनोद दिवाकर उपस्थित रहे।
संयुक्त सचिव प्रेस अमरेंदु सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में अमित श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, अजय कुमार मिश्र, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, स्वर्ण लता सुमन, सर्वेश कुमार दुबे, अजय सिंह, अंजना चतुर्वेदी, प्रीति द्विवेदी, सरिता सिंह, अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, अमित कुमार पांडेय, अनिरुद्ध ओझा आदि उपस्थित रहे।