माशिसे चयन बोर्ड पर गरजे अभ्यर्थी, अध्यक्ष से मिलकर दर्ज कराया विरोध

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में फैली अव्यवस्था और चयन बोर्ड द्वारा आयोजित टीजीटी-पीजीटी 2011 की परीक्षाओं में खामियों को लेकर सोमवार को अभ्यर्थियों ने जमकर हुंकार भरी। बड़ी संख्या में चयन बोर्ड पहुंचे अभ्यर्थियों ने समाजशास्त्र की परीक्षा में एक ही गाइड से इतिहास के लगभग सभी प्रश्न लिए जाने पर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए क्वेश्चन पेपर एक्सप‌र्ट्स द्वारा तैयार कराये जाते है,लेकिन चयन बोर्ड ने क्वेश्चन पेपर को सिर्फ एक गाइड से तैयार कराया। जिससे परीक्षा की सुचिता पर सवाल उठा रहा है। इस दौरान अभ्यर्थियों ने चयन बोर्ड द्वारा समाजशास्त्र की परीक्षा को रद्द कराने की मांग की। इसके साथ ही अभ्यर्थियों ने अन्य मांगों पर चर्चा की।

बोले अध्यक्ष परीक्षा न होगी रद

सामाजशास्त्र के पेपर में एक ही गाइड से इतिहास के सबसे अधिक प्रश्न और उनके हूबहू विकल्प पर आपत्ति दर्ज करा रहे अभ्यर्थियों की मांग पर चयन बोर्ड ने साफ इंकार कर दिया। इस बारे में चयन बोर्ड अध्यक्ष हीरा लाल गुप्ता ने कहा कि पेपर को 2011 में ही तैयार कराया गया था। जो कि अभी तक लॉकर में था। पेपर की गोपनीयता भंग ना हो, इसके लिए पेपर को लॉकर से परीक्षा के समय ही निकाला गया था। पेपर में किसी भी प्रकार की अन्य कोई त्रुटि नहीं है। ऐसे में परीक्षा को रद्द कराने का कोई प्रश्न नहीं उठता। आगे होने वाली परीक्षाओं के दौरान इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा, कि पेपर को एक्सप‌र्ट्स के द्वारा ही तैयार कराया जाए। उधर अध्यक्ष से मिलने के बाद अभ्यर्थियों ने मांगे पूरी नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।