प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्तियों को शनिवार को एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी मिल जाएगी। साथ ही ड्रमंड रोड स्थित संग्रहालय भवन में मध्यस्थता केंद्र (आर्बिट्रेशन सेंटर) भी उपलब्ध हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डा। डीवाई चंद्रचूड़ इस लाइब्रेरी और मध्यस्थता केंद्र का उद्घाटन करेंगे। उत्तर प्रदेश की अदालतें नामक पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा।

पुस्तकालय में एक साथ 50 न्यायाधीश बैठकर अध्ययन कर सकेंगे। इसके अलावा वीडियो कान्फ्र ंसिंग रूम भी बनाया गया है। इस कान्फ्र ंसिंग रूम में बैठकर जज लखनऊ खंडपीठ अथवा दूसरे हाई कोर्ट के न्यायमूर्तियों से कानूनी मुद्दों पर चर्चा कर सकेंगे। हाई कोर्ट परिसर में पहले से स्थित पुस्तकालय को आधुनिक व विस्तृत रूप दिया गया है। अभी लगभग डेढ़ लाख जर्नल्स और एक लाख किताबें उपलब्ध हैं।