बार-बार टूटी बैरिकेडिंग

परेड ग्राउंड पर हुई मोदी की रैली में बार-बार हादसे होने से बचे। अपार जनसमूह के बीच मंच के दांई और बांई, दोनों की बैरिकेडिंग कई बार टूटी। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल को कई बार लाठियां चलाकर पब्लिक को काबू करना पड़ा। भारी अव्यवस्था के बीच पुलिस और पब्लिक के बीच मारपीट भी हुई। दूर-दराज से आई महिलाओं के बैठने की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें परेशान होना पड़ा।

नहीं भूले शास्त्री को, प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट

अपने भाषण के दौरान मोदी देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि प्रयाग की धरती ने देश को कई लाल दिए हैं। शुरुआत में ही उन्होंने इलाहाबाद के पार्टी प्रत्याशी श्यामाचरण गुप्त और फूलपुर से केशव प्रसाद मौर्या के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की। मंच पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केशरी नाथ त्रिपाठी और भाजपा महानगर अध्यक्ष शशि वाष्र्णेय सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके पहले पार्टी की ओर से मोदी को गदा देकर सम्मानित किया गया।