प्रयागराज ब्यूरो ।नवाबगंज पुलिस व गंगानगर एसओजी टीम का सोमवार रात शातिर बदमाशों से सामना हो गया। वांछित की तलाश में निकली पुलिस के ऊपर बाइक सवार बदमाश श्रृंगवेरपुर हाईवे पर फायरिंग शुरू कर दिए। बदमाशों की फायरिंग के जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी गोलियां चलाना शुरू कर दिया। पुलिस की तरफ से फायरिंग हुई तो बदमाश गोली चलाते हुए बाइक छोड़कर भागने लगे। भाग रहे एक बदमाश पैर में पुलिस की गोली जा लगी। इससे वह घायल होकर गिर पड़ा। यह देखकर उसका साथी सहम गया। जब तक वे कुछ समझ पाता कि पुलिस के जवान दोनों को दबोच लिए। घायल को इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल ले जाया गया। इलाज बाद स्थिति नार्मल हुई तो दोनों से पुलिस के जरिए पूछताछ की गई।

एक दर्जन से अधिक है केस
पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश ने अपना नाम मसीद खां पुत्र जुमई बताया। वह प्रतापगढ़ जिले के देल्हूपुर थाना क्षेत्र स्थित कुल्हीपुर का निवासी है। पुलिस के मुताबिक उसकी बाइक चला रहे पकड़े गए बदमाश का नाम मो। दिलशाद पुत्र अब्दुल मजीद है। अब्दुल प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र स्थित मरखामई गांव का निवासी है। खुलासा करते हुए मंगलवार को डीसीपी गंगानगर ने कहा कि दोनों हाईवे के बड़े ट्रक लुटेरे हैं। इनकी गैंग में और भी मेंबर हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए लुटेरों के द्वारा पिछले वर्ष 2023 में वाराणसी स्थित बड़ागांव से एक ट्रक लूट की गई थी। वहां से लूटकर लाई गई ट्रक वे सोरांव थाना क्षेत्र स्थित हाईवे बनाने वाली एक कंपनी के क्रशर प्लांट में खड़ी कर भाग गए थे। वह ट्रक मौके से बरामद कर लिया गया है। बरामद किए गए ट्रक का चेचिस नंबर व नंबर प्लेट खुरदकर चेंज कर दिया था। मसीद खां के पास से इस ट्रक के साथ एक देशी तमंचा, चार कारतूस मिले हैं। वहीं दिलशाद के पास से भी तमंचा व चार करतूस व एक बाइक बरामद की गई है। डीसीपी ने कहा कि इनका क्राइम रेकार्ड सर्च किया गया तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

अलग-अलग जिलों में दर्ज हैं कई मुकदमे

मसीद खां पर प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी में कुल 12 लूट व छिनैती एवं हत्या के प्रयास के केस दर्ज हैं। जबकि दिलशाद के के खिलाफ प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी में कुल 09 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस बरामदगी व कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज धर्मेंद्र दुबे, प्रभारी निरीक्षक सोरांव सतीश सिंह, दरोगा जय सिंह, एसओजी प्रभारी हेमेंद्र प्रताप सिंह, मनीष पांउेय, सिद्धार्थ शंकर राय, आनन्द बहादुर, समीर प्रताप सिंह, मंजीत, रविंद्र यादव, देवेंद्र प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।