प्रयागराज ब्यूरो । यूपीआरटीओयू का 18वां दीक्षान्त समारोह 26 सितम्बर को पूर्वान्ह दस बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में आयोजित किया जायेगा। दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमति आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि प्रोफेसर शशि कला वंजारी, कुलपति, शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान, एनआईपीईए, नई दिल्ली दीक्षान्त भाषण देंगी। योगेंद्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा मंत्री तथा रजनी तिवारी, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विशिष्ट अतिथि के रूप में दीक्षान्त समारोह में शामिल होंगे। 18वें दीक्षान्त समारोह में विभिन्न विद्याशाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 26 स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगें, जिनमें 9 स्वर्ण पदक छात्रों तथा 17 स्वर्णपदक छात्राओं की झोली में जायेंगे। दीक्षान्त समारोह में सत्र दिसम्बर 2022 तथा जून 2023 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण 20734 शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी, जिसमें 12640 पुरूष तथा 8094 महिला शिक्षार्थी हैं। यह जानकारी कुलपति प्रो सीमा सिंह ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण
प्रो सिंह ने बताया कि सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृृह में दीक्षान्त समारोह के आयोजन के लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। दीक्षान्त समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिये लगभग 1900 शिक्षार्थियों ने आनलाइन पंजीकरण कराया है। जिन्हें दीक्षान्त समारोह में उपाधियां प्रदान की जायेंगी। उपाधियां डिजीलॉकर पर भी अपलोड कर दी जाएंगी। दीक्षान्त समारोह भारतीय पारम्परिक परिधान में आयोजित किया जायेगा। दीक्षान्त समारोह में शामिल होकर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिये सफेद धोती कुर्ता या पाजामा/पीली साड़ी या सलवार सूट निर्धारित किया गया है।

आजमगढ़ की हैं नीलम
कुलाधिपति स्वर्ण पदक श्री बाबा साधव राम महाविद्यालय आजमगढ़ अध्ययन केंद्र की छात्रा नीलम को दिया जायेगा। नीलम ने एमए गृह विज्ञान की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की तथा समस्त विद्याशाखाओं की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं में उत्तीर्ण समस्त स्नातक/परास्नातक शिक्षार्थियों में सर्वश्रेष्ठ रहीं।
नीलम के पिता अखिलेश कुमार सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं, माता सुमित्रा देवी गृहिणी हैं। इनके तीन बड़े भाइयों में दो प्रदीप कुमार व मनोज कुमार भी सहायक अध्यापक हैं। जबकि एक भाई प्रवीण कुमार पीएचडी आईआईटी कानपुर से किया है। नीलम ने बीएससी स्वामी सहजानंद पीजी कालेज व बीटीसी डायट जाफरपुर आजमगढ़ से किया है। नीलम की इस उपलब्धि पर परिवार में हर्ष का माहौल है।

दीक्षा समारोह के पूर्व होगा दीक्षोत्सव

कुलपति ने बताया कि इस बार राज्यपाल के निर्देश पर दीक्षा समारोह के पूर्व दीक्षोत्सव के कार्यक्रम होंगे। इसमें सेमिनार, काव्य लेखन, देशभक्ति गीत, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, पारंपरिक खेल, महिला सम्मेलन, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता होगी। विश्वविद्यालय द्वारा अंगीकृत गांवों में प्रतिभागियों ने पारंपरिक खेलों में काफी रुचि दिखाई। प्रतियोगिता के विजेताओं को दीक्षा समारोह में कुलाधिपति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। चुङ्क्षनदा 10 आंगनबाड़ी केंद्रों के सदस्यों से कुलाधिपति भेंट करेंगी। 30 अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों को भी किट प्रदान किया जाएगा। उत्कृष्ट शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएा।