प्रयागराज ब्यूरो । लोकसभा चुनावी सीजन में आम जनता की परेशानियां कम होने का नाम नही ले रही हैं। अब निर्वाचन आयोग ने ट्रेन में सोना चांदी या भारी भरकम कैश लेकर यात्रा करने वालों पर नकेल कस दी है। ऐसा करने वालों पर रेलवे जोरदार कार्रवाई करेगा। सामान की जब्ती के साथ संबंधित व्यक्ति को जेल भी जाना पड़ सकता है। यह आदेश रेलवे की ओर से जारी कर दिया गया है। जिससे लोगों में खलबली मची हुई है। बता दें कि इस समय सहालग का सीजन शुरू हो गया है और लोग शादी विवाह के अवसर पर सोना और चांदी सहित कैश लेकर भी मजबूरी में ट्रेवल करते हैं।
क्या आया है आदेश
अगर आप सोना चांदी लेकर यात्रा कर रहे हैं तो आपकी परेशानी बढऩे वाली है। क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान ट्रेन में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रतिबंधित सामानों के रेल से परिवहन पर रोक लगा दी गई है। सोना-चांदी, हीरे लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी सख्ती होगी, सोना-चांदी ट्रेन में ही जब्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा अधिक नगदी, पोस्टर, बैनर, पंफलेट मिलने पर भी कार्रवाई की जाएगी। जब्ती के साथ जेल भी भेजने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए जीआरपी, सिविल पुलिस व प्रवर्तन एजेंसियों को भी अभियान में शामिल किया गया है। यह सभी ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखेंगी और शक होने पर तलाशी लेने के साथ आगे की कार्रवाई भी करेंगी।
सड़क से लेकर ट्रेन तक चेकिंग
बता दें कि प्रयागराज में छठवे चरण में मतदान होना है और इसके लिए २९ अप्रैल से अधिसूचना जारी होगी। चुनाव को पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से अभी से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसको लेकर शराब और नकदी की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान सड़कों पर चलाया जा रहा है। पकड़े जाने पर नकदी की जब्ती के साथ संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अब रेलवे ने ट्रेनों में सोना चांदी लेकर सफर करने वालों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इस आदेश का गुरुवार से पालन भी शुरू करा दिया गया है। गुरुवार को तमाम ट्रेनों में जीआरपी द्वारा यात्रियों के सामानों की शक के आधार पर तलाशी ली गई। साथ ही यात्रियों को इस आदेश को लेकर जानकारी भी प्रदान की गई।

गहने लेकर सफर करते हैं लोग
वर्तमान में सहालग सीजन फिर से शुरू हो गया है। लोग शादियों में शामिल होने के लिए सोने चांदी के गहने लेकर सफर करते हैं। कई बार रिश्तेदार भी उपहार में देने के लिए गहने लेकर चलते हैं। लेकिन रेलवे के इस आदेश के बाद उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कई बार दूसरे शहरों से विवाह समारोह आयोजित किए जाने पर भी वर वधू के लिए परिजन भी गहने लेकर ट्रेनों में चलते हैं। अब उनको भी इस दिशा में एहतियात बरतनी होगी। क्योंकि पकड़े जाने पर न केवल जब्ती होगी बल्कि संबंधित को जेल भी जाना पड़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक पुरुष यात्रियों के लिए सौ ग्राम, अविवाहित महिलाओं के लिए २५० ग्राम और विवाहिता के लिए पांच सौ ग्राम सोने के गहने की मात्रा तय हुई है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए इससे ज्यादा सोना पहनकर जाने वाले यात्रियों से पूछताछ हो सकती है।

आधुनिक गैजेट्स से लैस होगी फोर्स
ऐसा नहीं है कि अधिक कैश और सोने चांदी लेकर चलने पर आप रेल प्रशासन को चकमा दे देंगे। इस पर रोक लगाने के लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। इस संबंध में प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे अमिय नंदन सिन्हा ने इसका आदेश जारी किया है। बताया गया कि जीआरपी के जवानों के साथ डाग स्क्वाड को भी तैनात किया गया है। इसके साथ कई आधुनिक गैजेट्स भी टीम को उपलब्ध कराए गए हैं। इनके जरिए तत्काल पार्सल या बैगेज में मौजूद सोने चांदी की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इसके साथ ही सिविल पुलिस और प्रवर्तन एजेंसियों को भी इस कार्रवाई में लगा दिया गया है।

२४ घंटे ट्रेनों में निगरानी के लिए रेल सुरक्षा बल जवानों के साथ प्रशिक्षित डाग, एचएचएमडी, डीएफएमडी व कई आधुनिक गैजेट््स के साथ यात्रियों व उनके सामानों तथा पार्सलों की चेङ्क्षकग होगी। सोने चांदी के साथ पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
- अमिय नंदन सिन्हा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज
---