प्रयागराज ब्यूरो । जिन ब्लाकों में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति खराब है वहां के एमओआईसी को एक सप्ताह का समय दिया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नही होने पर अधिकारी प्रतिकूल प्रविष्टि थमा दी जाएगी। यह बात डीएम नवनीत सिंह चहल ने शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कही। उन्होंने इस दौरान जेएसवाई, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, आयुष्मान योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों सहित स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रगति की समीक्षा की। कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं है।

आशाओं के भुगतान में न करें देरी

आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की समीक्षा में जसरा की प्रगति खराब पाये जाने पर डीएम ने सम्बंधित एमओआईसी का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। आशाओं के भुगतान की समीक्षा में बहादुरपुर एवं फूलपुर में आशाओं के भुगतान की प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी को चेतावनी देते हुए शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए डीएम ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के चिन्हीकरण एवं रजिस्टेऊशन में लापरवाही करने वाली एएनएम के विरूद्ध कार्रवाही किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का चिन्हीकरण करते हुए उनका शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाये।

जारी कर दी चेतावनी

डीएम ने प्रसूताओं को मिलने वाले इंसेंटिव की समीक्षा में सैदाबाद, बहरिया, सोरांव एवं हण्डिया में इंसेंटिव के भुगतान की प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित एमओआईसी को चेतावनी दिए जाने के निर्देश दिए है। मंत्रा एप पर बहरिया, बहादुरपुर, माण्डा की फीडिंग खराब पाये जाने पर सम्बंधित एमओआईसी को चेतावनी देते हुए शत-प्रतिशत फीडिंग कराये जाने का निर्देश दिया है। आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन कराये जाने की समीक्षा में सुल्तानपुर भावा की प्रगति खराब पाये जाने पर तथा बैठक में अनुपस्थित रहने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर सीएमओ डा। आशु पांडेय, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों सहित प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।