प्रयागराज ब्यूरो । आज नए साल का पहला दिन है। नए साल के पहले दिन जश्न होगा, मगर खुशियों को जश्न तक ही सीमित रखने की जरुरत है। अगर जश्न हंगामा या बवाल में बदला तो फिर जेल की हवा खानी पड़ सकती है। पुलिस काननू व्यवस्था बिगाडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी।

हर थाना क्षेत्र में होगी चेकिंग

नए साल के पहले दिन शहर के हर थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग करेगी। थानों की फोर्स सड़क पर होगी। ऐसे में अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाता पकड़ा गया तो जुर्माना के साथ उसे थाने की हवालात में डाला जा सकता है। रास्तों में पुलिस ब्रीथ एनलाइजर से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच करेगी। कोतवाली के जानसेनगंज, चौक, मुट्ठीगंज, कीडगंज, दारागंज, अलोपीबाग, सिविल लाइंस, कैण्ट, शिवकुटी, तेलियरगंज, जार्जटाउन, धूमनगंज एरिया में दोपहर से लेकर रात नौ बजे तक पुलिस रोड पर चेकिंग करेगी।

नए साल के पहले दिन काननू व्यवस्था बिगाडऩे वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। ब्रीथ एनलाइजर से गाड़ी चलाने वालों की जांच होगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर केस दर्ज होगा।

दीपक भूकर, डीसीपी सिटी