प्रयागराज ब्यूरो । अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गयी प्रवर्तन की कार्रवाई व ओवर स्पीडिंग रोकने क लिए क्या उपाय किए गए है, की जानकारी प्राप्त की। बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा अक्टूबर माह 2023 में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित प्रवर्तन कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। ा बताया गया कि आगे भी इसी प्रकार के अभियान चलाये जाते रहेंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

प्रभावी कार्रवाई के दिए निर्देश
अपर जिलाधिकारी ने दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान ठीक ढंग से करने के साथ ओवर स्पीडिंग, रांग साइड ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाने वाले के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है, जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने डिवाइडर पर पेंट व रिफ्लेक्टर लगाये जाने व टूटे हुए डिवाईडरों की मरम्मत कराये जाने के लिए कहा है।
फाफामऊ व सोरांव में डिवाइडर बनेंगे
बैठक में ऑटो यूनियन के अध्यक्ष विनोद चन्द्र दुबे के द्वारा फाफामऊ व सोरांव के मध्य स्थित रेलवे क्रासिंग पर डिवाइडर बनाये जाने का सुझाव दिया।
बांगड़ चैराहे के किनारे अवैध कब्जों को हटाने के साथ सवारी बैठाने हेतु देर तक रूकने वाले वाहनों को हटवाने का सुझाव दिया गया। ऑटो यूनियन के महामंत्री रघुनाथ द्विवेदी के द्वारा सिविल लाइन बस अड्डा व अन्य स्थानों पर सड़क को तोड़कर बनाये गये अवैध कटों को बंद कराने के लिए कहा गया है। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगणों के अलावा महामंत्री रमाकांत रावत, संगठन मंत्री शिवम रावत व अन्य लोग उपस्थित रहे।

बैठक में इन पर हुई चर्चा
अपनी सुविधानुसार तोड़े गए डिवाइडरों को विशेष रूप से चिन्हित कर उन्हें बंद करने का निर्देश

साइन बोर्ड, स्पीड गन एवं कैमरा अनिवार्य रूप से लगाये जाने के निर्देश

सड़क पर बनाये जाने वाले रम्बल स्ट्रिप को निर्धारित मानक के अनुरूप ही बनेगा

गुड समैरिटेन की पहचान दुर्घटना स्थल से सम्बंधित थाने व अस्पताल की रिपोर्ट के आधार पर किए जाने का निर्देश