प्रयागराज ब्यूरो । भारत विकास परिषद मंगलम शाखा एवं अन्तस् फाउंडेशन ने स्वामी विवेकानंद एवं भारतीय संस्कृति विषय पर गोष्ठी आयोजित की। चीफ गेस्ट जस्टिस अनीस कुमार गुप्ता, स्पेशल गेस्ट भारत विकास परिषद् के क्षेत्रीय संगठन सचिव विक्रांत खण्डेलवाल और मुख्य वक्ता आरएसएस के काशी प्रान्त के प्रचारक मुनीस थे। शिवनन्दन गुप्ता एवं शाखा संरक्षक नागेन्द्र सिंह, वीपी गुप्ता, दीपा जोशी, निखिलेश श्रीवास्तव, अनामिका बरवाला, अमित श्याम, जितेन्द्र कुमार, सुशील दुबे, नवीन चन्द्र अग्रवाल, अरुण जायसवाल, निशा जायसवाल, सुनील धवन मौजूद रहे। स्वागत संरक्षक नागेन्द्र सिंह ने किया।
चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
इस मौके पर कैम्पों में सेवायें देने वाले चिकित्सक डॉ एके सिंह, डॉ शशिबाला चौधरी, डॉ विश्वदीप केसरवान, डॉ अरविन्द चौधरी तथा प्रशान्त गुप्ता को माननीय मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता ने विवेकानंद जी के जीवन चरित्रों को आत्मसात करने पर जोर दिया। विक्रांत खण्डेलवाल ने भारतीय संस्कृति की विविधता पर चर्चा की। संचालन अमित श्याम ने व धन्यवाद ज्ञापन सुशील दुबे ने किया।