11 अगस्त तक आपत्ति दाखिल करने का है मौका, 14 अगस्त के बाद लागू हो जाएंगी बढ़ी हुई दरें

आपत्तियां दर्ज कराने में पीछे हैं इलाहाबादी, उठाना पड़ेगा भारी बोझ

ALLAHABAD: स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर इलाहाबाद की जमीनों के दाम आसमान छूने जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तावित सर्किल रेट जल्द ही लागू हो जाएगा। इसके बाद पॉश एरिया के साथ-साथ डेवलपिंग एरियाज की जमीनों को खरीदने में अधिक खर्च करना पड़ेगा। अधिकारियों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए खुले आपत्ति के विकल्प में भी लोग लापरवाह साबित हो रहे हैं। चार दिन बीतने के बावजूद सिर्फ एक व्यक्ति ने ही आपत्ति दर्ज कराई है।

मुश्किल होगा डेवलपिंग एरिया में जमीन खरीदना

नए सर्किल रेट से जमीनों की नई दरों की प्रस्तावित सूची जारी कर दी गई है। शहर के डेवलपिंग एरियाज में जमीनों के दाम 12 से 15 फीसदी तक बढ़ाए गए हैं। कहीं-कहीं ये बढ़ोतरी 20 फीसदी तक भी पहुंच गई है। प्रस्तावित सूची के अनुसार गोविंदपुर के सर्किल रेट 10000 से बढ़ाकर 11500 रुपए प्रति वर्ग मीटर, चांदपुर सलोरी के रेट 9200 से 10500, नेवादा के आठ से नौ हजार, बेली रोड 16 से 18 हजार, सूबेदारगंज के 21000 से 24500 और देवघाट झलवा के सर्किल रेट 12000 से 14000 रुपए कर दिए गए हैं। यह उछाल निश्चित तौर पर जमीन खरीदने वालों के बजट पर भारी पड़ेगी।

ये रहे प्रस्तावित सर्किल रेट

एरिया मौजूदा सर्किल रेट प्रस्तावित सर्किल रेट (रुपएए/वर्गमी)

अलोपीबाग 11500 13500

अल्लापुर 10500 12500

ओम गायत्री नगर 10500 11500

आजाद स्क्वायर 12700 14500

एलनगंज 14400 17500

उमरपुर नीवा 5800 6500

कंधईपुर 5800 6500

कमला नेहरू रोड 25500 28500

कूपर रोड 25500 28500

कैंट 25500 28500

कटघर 19000 21500

कर्नलगंज 16700 18500

कच्ची सड़क 10500 11500

कटरा 16700 18500

गोविंदपुर 10000 11500

चांदपुर सलोरी 9200 10500

चर्चलेन 25500 28500

जार्जटाउन 25500 28500

टैगोर टाउन 25500 28500

ट्रांसपोर्ट नगर 16700 18500

ड्रमंड रोड 25500 28500

तेलियरगंज 11500 13000

थार्नहिल रोड 25500 28500

नेवादा 8000 9000

नवाब युसुफ रोड 31000 35000

पत्रिका मार्ग 25500 28500

पन्नालाल रोड 25500 28500

बैंक रोड 16700 19000

बेली रोड 16000 18000

भारद्वाज पुरम 10500 12000

ममफोर्डगंज 16700 19000

म्योराबाद 8000 9000

लोकनाथ 19000 21500

लाउदर रोड 25500 29000

स्टेनली रोड 16700 19000

सरकुलर रोड 22000 25000

सुलेम सराय 9200 10500

शिवकुटी 9200 10500

कसारी मसारी 10500 12000

करेली 8000 9500

बेनीगंज 11000 12500

करबला 10000 11500

रानी मंडी 22000 23000

सूबेदारगंज 21000 24500

देवघाट झलवा 12000 14000

देवघाट झलवा आवास विकास कालोनी

12000 14000

एल्गिन रोड 31000 35000

ताशकंद रोड 25500 28500

महात्मा गांधी मार्ग 31000 35500

म्योरोड 25500 29000

स्ट्रेची रोड 25500 29000

सरदार पटेल मार्ग 31000 35000

सरकुलर रोड 22000 25000

पॉश एरियाज के पास तो फटकना भी मत

डेवलपिंग एरिया के अलावा प्रशासन ने इस बार शहर के पॉश एरियाज के सर्किल रेट में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की है। महात्मा गंाधी मार्ग की जमीनों की दरें 31000 की जगह 35500 प्रति वर्गमीटर कर दी गई हैं। इसके आसपास की सड़कों मसलन स्ट्रेची रोड, म्यो रोड, कूपर रोड, सरदार पटेल मार्ग, सरकुलर रोड, एल्गिन रोड आदि की जमीनों के दाम भी रातों-रात बढ़ा दिए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि गवर्नमेंट ने हमारा वसूली का टारगेट फिक्स कर दिया है, इसके हिसाब से सर्किल रेट बढ़ाना जरूरी है।

अभी तक महज एक आपत्ति

यह विडंबना ही है कि इलाहाबाद की जनता नए सर्किल रेट को लेकर जरा भी जागरुक नहीं है। 11 अगस्त तक प्रशासन ने सर्किल रेट की प्रस्तावित सूची पर आपत्तियां मांगी हैं। लेकिन, तीन दिन बीतने के बावजूद अभी तक एक ही आपत्ति पहुंची है। ऐसे में लोगों को महंगी संपत्ति खरीदने पर मजबूर होना पड़ सकता है। आपत्तियों पर सुनवाई के लिए प्रशासन ने 14 अगस्त को आम जनता को आमंत्रित किया है। जिन्हें जिला कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कार्यालय में दोपहर दो से चार बजे के बीच अपना पक्ष रखना होगा।

भू-माफियाओं की होगी बल्ले-बल्ले

शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर डेवलप करने की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में भू माफिया प्रशासन द्वारा जारी सर्किल रेट से दो से तीन गुना कीमत पर जमीने बेचने की तैयारी कर रहे हैं। नया सर्किल रेट इसमें सोने पर सुहागा का काम करेगा। आने वाले दिनों में लोगों को इंच भर जमीन के लिए तरसना पड़ सकता है।

- शासन की ओर से हमारा टारगेट फिक्स किया गया है, जिसके हिसाब से सर्किल रेट की दरें प्रस्तावित की गई हैं। इस बार भी 13 से 15 फीसदी के बीच जमीनों की दरें बढ़ाई गई हैं। जिससे पब्लिक पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा।

राम सहाय यादव, एडीएम, वित्त एवं राजस्व