सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी की अंतरजनपदीय तबादला लिस्ट

23 हजार से अधिक शिक्षकों ने किया था आवेदन

ALLAHABAD: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रविवार की देर शाम शासन ने परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले की सूची जारी कर दी। स्थानांतरण की सूची विभाग की वेबसाइट upbeb.org पर रात में ही अपलोड कर दी गई। विभाग की ओर से जारी सूची में 15078 अध्यापकों को लाभ मिला है। इस सूची में नगर क्षेत्र में स्थानांतरित किए गए 165 टीचर्स भी शामिल हैं। जबकि अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए शिक्षकों ने विभाग की ओर से ऑन लाइन आवेदन मांगे गए थे। सूबे परिषदीय स्कूलों के कुल 23725 शिक्षकों ने अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। इनमें से 3162 शिक्षकों के स्थानांतरण के आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए थे। लखनऊ, कानपुर नगर, गाजियाबाद एवं गौतमबुद्ध नगर जनपदों के ग्रामीण संवर्ग में कोई स्थानांतरण नहीं किया गया है।

छह सितंबर तक कार्यभार संभालें

अंतर जनपदीय स्थानांतरण में शामिल शिक्षकों को छह सितंबर तक कार्यभार ग्रहण करने निर्देश दिया गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बताया कि स्थानांतरण के दौरान ऐसे लोगों को वरीयता दी गई है। इसमें दिव्यांग, गंभीर रूप से बीमार, विधवा व सैन्य सुरक्षा बल में कार्यरत कर्मियों की पत्‍ि‌नयां शामिल हैं। सचिव ने बताया कि स्थानांतरण सूची तैयार करते समय इस बात का भी विशेष ध्यान रखा गया है कि किसी जनपद विशेष में आवश्यकता से अधिक शिक्षक ना हो जाए अथवा शिक्षकों की संख्या बहुत कम हो जाए। स्थानांतरण की पूरी कार्यवाही एनआईसी द्वारा प्रदत्त डाटा, वरीयता आधारित श्रेणी, उपलब्ध रिक्तियां के आधार पर किया गया है। शासन द्वारा दिए गए निर्देश तथा शिक्षकों द्वारा विगत कई वर्षो से की जा रही मांग को दृष्टिगत रखते हुए अधिकांश शिक्षकों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है।