प्रयागराज ब्यूरो । अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को इलाहाबाद स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में संजय गुप्ता की स्मृति में इंटरनेशनल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। चीफ गेस्ट कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने आयोजन के लिए स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जस्टिस डीपी सिंह (सेवानिवृत्त) के निर्देशन की सराहना की। निदेशक सतीश चतुर्वेदी, संदीप गुप्ता और नीरज अग्रवाल ने गेस्ट्स को बुके भेंट करके वेलकम किया। कमिश्नर प्रयागराज विजय विश्वास पंत ने श्रीलंका और यूनाइटेड किंगडम के साथ देश भर से आए खिलाडिय़ों का प्रयागराज शहर में स्वागत किया। जस्टिस डीपी सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया और कार्यक्रम स्थल पर सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। संचलन सचिव मोहम्मद साबिर ने किया। संदीप गुप्ता, देवांश सिंह राठौड़, दलीप त्रिपाठी, हरिओम त्रिपाठी, नीरज अग्रवाल, अब्दुल कादिर मौजूद रहे।

आज खेले गये मुकाबलों के परिणाम
पुरुष ओपन शमिल वकील श्रीलंका ने श्रीधर खंडूजा भारत को 3-0 से हराया
अतुल कुमार यादव ने कुणाल सिंह को 3-0 से हराया
पृथ्वी सिंह ने माधव कुमार को 3-0 से हराया
भारत के बिहार के गौरव कुमार ने श्रीलंकाई खिलाड़ी हिरंथा गूनसेना को 3-2 से हराया
ओम सेमवाल ने सुनील कुमार को 3-0 से हराया
नेविन्दु लकमन् श्रीलंका ने मय्यपन एल इंडिया को 3-0 से हराया
महिला वर्ग
आराध्या पोरवाल ने प्रिशा राणा को 3-0 से हराया
खुशबू ने अंजलि को 3-0
प्रयागराज की कृतिका विश्वकर्मा ने भूमिका को 3-0 से हराया
सहर नायर ने कुमारी तम्मना को 3-0 से हराया

प्रयागराज आकर घर जैसा महसूस हो रहा है संघ के व्यक्ति का मिलनसार स्वभाव एवं सहयोग अद्भुत है। इस प्रकार का आतिथ्य हमें कहीं भी नहीं मिलता है। मेयोहाल स्क्वैश कोर्ट अच्छे हैं, हमें यहां खेलना बहुत अच्छा लग रहा है।
शमिल वकील
श्रीलंकाई खिलाड़ी टूर्नामेंट नंबर एक सीड