प्रयागराज ब्यूरो । । प्रांतीय महामंत्री विनोद कुमार पांडे ने बताया कि सिंचाई संघ अपने सदस्यों की समस्याओं के लिए वर्ष 2016 में 2021 में पूरे प्रदेश में इसी तरह के तीन चरण के आंदोलन किए थे। विभाग के अधिकारियों द्वारा आंदोलन के समय लिखित आश्वासन देने के बाद भी दशकों बीतने के बाद समस्याएं जस की तस पड़ी हुई हैं। इस बार आरपार की लड़ाई होगी। समस्याओं के निदान के बिना आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो चौथे चरण का आंदोलन भूख हड़ताल की घोषणा की जाएगी।

सिचाई विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद संघ का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट मदनलाल से मिला और उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रागविराग, मण्डल अध्यक्ष श्यामसूरत, कमलेश विश्वकर्मा, रामसूरत शुक्ल, अखिलेश, संतोष भारती, लवलेश सिंह, धर्मचन्द, राजेश्वर यादव, अमरेश त्रिपाठी, अखिलेश कुमार, योगेन्द्र गोस्वामी, अशोक शुक्ला, अल्का, प्रतिमा मौजूद रहे। चेतावनी दी गई कि 18 दिसम्बर तक समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो 19 को पूरे प्रदेश के मण्डल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

कर्मचारियों की मांग

1953-54 में बनी सेवा नियमावली संशोधित कर प्राख्यापित की जाय

वेतन विसंगतियों को दूर किया जाय

नलकूप चालक, सींचपाल सम्बर्ग का पारस्परिक स्थानांतरण किया जाय