प्रयागराज (ब्‍यूरो)। आईएससी की 12वीं केमेस्ट्री फस्र्ट पेपर थ्योरी का एग्जाम सोमवार को अचानक काउंसिल ने पोस्टपोन कर दिया। दिन में दो बजे से होने वाली परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दिये जाने की सूचना छात्रों के पास मैसेज के रूप में पहुंची तो उनके कान खड़े हो गये। इसके चलते दिन में अफवाह उड़ी की पेपर लीक हो गया है, इसके चलते यह फैसला लिया गया है लेकिन, सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल फादर डिसूजा ने कन्फर्म किया कि पेपर लीक जैसा कोई मामला नहीं है। बोर्ड से बस इतनी सूचना आयी थी कि पेपर को पोस्टपोन किया जा रहा है। इसलिए इसे लॉकअॅप से निकाला ही नहीं गया। अब यह परीक्षा 21 मार्च को आयोजित की जाएगी। यह मैसेज छात्रों को कन्वे कर दिया गया है। उधर, समय से मैसेज पढ़ लेने वाले छात्र तो सेंटर नहीं पहुंचे लेकिन जो मैसेज नहीं पढ़ सके थे वे सेंटर पहुंच गये और उन्हें निराश लौटना पड़ा। उधर, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की गणित की परीक्षा मंगलवार को आयोजित होनी है। इसे लेकर बोर्ड हाई एलर्ट पर है।

पहली बार पोस्टपोन हुआ पेपर
आईएससी ने केमेस्ट्री के थ्योरी पेपर की परीक्षा के लिए दिन में दो बजे का टाइम शेडयूल किया था। डेढ़ बजे स्कूल में रिपोर्टिंग टाइम रखा गया था। दिन में 11 बजे से ही मैसेज फ्लैश होने लगा कि परीक्षा अब 21 मार्च को आयोजित की जायेगी। छात्रों के पास जो मैसेज पहुंचा उसमें डेट आगे बढ़ाये जाने का कोई कारण नहीं बताया गया था। इसके चलते दिन में सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की अफवाह उड़ती रही। वैसे लास्ट ऑवर्स तक यह कन्फर्म नहीं किया गया कि पेपर पोस्टपोंड करने की नौबत आयी क्यों है। काउंसिल की तरफ से बताया गाय है कि बाकी पेपर अपने तय शेड्यूल के अनुसार ही होंगे। केवल केमेस्ट्री फस्र्ट पेपर पोस्टपोन किया गया है। स्कूलों की मानें तो पहली बार अचानक से काउंसिल ने पेपर पोस्टपोन किया है। इसको लेकर सोमवार को तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। कई लोगों का कहना है कि इंडिया के किसी शहर में गलती से पेपर का बंडल समय के पहले ही खुल गया था। काउंसिल को जब यह जानकारी हुई तो आनन-फानन में सुरक्षा के लिहाज से पेपर पोस्टपोन कर दिया।

बोर्ड ने किन्हीं कारणों से 12 वीं केमेस्ट्री के पेपर पोस्टपोन किए हैं। इसकी सूचना सभी स्कूलों को काउंसिल द्वारा भेज दी गई है। यह एग्जाम अब 21 मार्च को ऑर्गनाइज होगा। बाकी सारे पेपर अपने तय शेड्यूल के हिसाब से ही होंगे। उसमे कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
फादर डिसूजा, प्रिंसिपल सेंट जोसेफ कॉलेज प्रयागराज

हाई अलर्ट पर सभी डीआईओएस
मंगलवार को सुबह पाली में यूपी बोर्ड हाईस्कूल का गणित का महत्वपूर्ण पेपर है। इसमें 29,47,311 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की गृहविज्ञान की परीक्षा होनी है। इसके लिए कमांड कंट्रोल रूम से हर केंद्र के स्ट्रांग रूम और उसमें रखी डबल लाक अलमारी की आनलाइन निगरानी कराई गई। मंगलवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल की गणित विषय की तथा दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की गृह विज्ञान विषय की परीक्षा को देखते हुए केंद्र पर पुलिस की उपलब्धता को लेकर बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से रिपोर्ट ली। सोमवार देर शाम सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ वर्चुअल मीटिंग में निर्देश दिए कि नकल माफिया पर कार्रवाई कराने के लिए डीएम और एसएसपी से मिलें।

पेपर लीक को लेकर हाई एलर्ट
प्रश्नपत्र लीक होने से रद की गई पुलिस भर्ती परीक्षा तथा समीक्षा अधिकारी (आरओ) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने के आरोप के चलते यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए बोर्ड अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। बोर्ड सचिव रात में क्षेत्रीय कार्यालयों के कमांड कंट्रोल रूम की भी सक्रियता परख रहे हैं। अब तक डेढ़ सौ से अधिक केंद्रों के स्ट्रांग रूम में किसी तरह की असामान्य स्थिति पर केंद्र व्यवस्थापकों को नोटिस जारी किया जा चुका है। शासनादेश में व्यवस्था दी गई है कि स्ट्रांग रूम के बाहर पुलिस की उपलब्धता रहेगी, लेकिन शासन के निर्देश पर कराई गई जांच में कई जिला विद्यालय निरीक्षकों ने पुलिस उपलब्ध न होने की जानकारी दी है। इसके अलावा जिलों में बने कंट्रोल रूम से किए जा रहे आनलाइन निरीक्षण की रिपोर्ट ठीक नहीं मिली है। देर शाम वर्चुअल मीटिंग में बोर्ड सचिव ने निर्देश दिए कि आनलाइन निगरानी में किसी भी स्ट्रांग रूम में असामान्य गतिविधि दिखाई देने पर मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्रवाई की जाए।